डोइवाला: शनिवार को स्वामी राम हिमालयन यूनिवर्सिटी के तीसरे दीक्षांत समारोह का आयोजन किया जा रहा है. जिसे लेकर छात्रों और यूनिवर्सिटी प्रबंधन में काफी उत्साह देखा जा रहा है. जानकारी के अनुसार राज्यपाल बेबी रानी मौर्य स्वामी राम हिमालयन यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में शिरकत करेंगी. इस दौरान सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत और उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे. दीक्षांत समारोह में 600 छात्रों को डिग्री प्रदान की जाएगी.
स्वामी राम हिमालयन यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में शिरकत करेंगी राज्यपाल बेबी रानी मौर्य - बेबी रानी मौर्य
दीक्षांत समारोह कार्यक्रम में मेडिकल, पैरामेडिकल, नर्सिंग, मैनेजमेंट व इंजीनियरिंग के 600 छात्र-छात्राओं को डिग्री प्रदान की जाएगी. विजय धस्माना ने बताया कि राज्यपाल का दीक्षांत समारोह में शिरकत करना उनके संस्थान के लिए सम्मान की बात है.
स्वामी राम हिमालयन यूनिवर्सिटी के कुलपति विजय धस्माना ने बताया कि शनिवार को 11 बजे से दीक्षांत समारोह कार्यक्रम शुरू होगा. कार्यक्रम में मेडिकल, पैरामेडिकल, नर्सिंग, मैनेजमेंट व इंजीनियरिंग के 600 छात्र-छात्राओं को डिग्री प्रदान की जाएगी. विजय धस्माना ने बताया कि राज्यपाल का दीक्षांत समारोह में शिरकत करना उनके संस्थान के लिए सम्मान की बात है.
कुलपति धस्माना ने बताया कि मख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और उच्च शिक्षा मंत्री भी दीक्षांत समारोह में शिरकत करेंगे. इस मौके पर मुख्य अतिथि के द्वारा टॉपर छात्र-छात्राओं को एकेडमिक अवॉर्ड भी दिए जाएंगे.