उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

स्वामी दर्शन भारती ने सीएम से की लव जिहाद और लैंड जिहाद के खिलाफ कानून बनाने की मांग - swami darshan bharti demands

उत्तराखंड रक्षा अभियान के संस्थापक सदस्य स्वामी दर्शन भारती ने उत्तराखंड सरकार से लव जिहाद और लैंड जिहाद के खिलाफ कठोर कानून बनाने की मांग की.

स्वामी दर्शन भारती ने सीएम से की मांग
स्वामी दर्शन भारती ने सीएम से की मांग

By

Published : Apr 9, 2021, 6:34 PM IST

Updated : Apr 9, 2021, 8:54 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड रक्षा अभियान के संस्थापक सदस्य स्वामी दर्शन भारती ने तीरथ सरकार से अन्य राज्यों की तरह लव जिहाद और लैंड जिहाद पर सख्त कानून बनाने की मांग की है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि एक सप्ताह के भीतर सरकार द्वारा लव जिहाद और लैंड जिहाद पर कठोर कानून नहीं बनाया गया तो वे आमरण अनशन करने को मजबूर होंगे.

स्वामी दर्शन भारती ने कहा कि लव जिहाद और लैंड जिहाद पर उत्तराखंड सरकार भी योगी सरकार और शिवराज सरकार की तरह कठोर कानून बनाए. उन्होंने उम्मीद जताई कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ रावत भी अन्य राज्यों की तरह उत्तराखंड में भी लव जिहाद पर लगाम लगाने के लिए सख्त कानून बनाएं. अगर राज्य सरकार इसको लेकर कोई कानून नहीं बनाती है तो एक हफ्ते बाद उन्हें मजबूरन आमरण अनशन के लिए बाध्य होना पड़ेगा.

स्वामी दर्शन भारती ने सीएम से की मांग

ये भी पढ़ें:सीएम तीरथ का बड़ा फैसला- देवस्थानम बोर्ड से मुक्त होंगे 51 मंदिर, बोर्ड भंग करने पर भी विचार

स्वामी दर्शन भारती का कहना है कि उत्तराखंड के सभी नेता इस विषय पर चुप्पी साधे हुए हैं, जो आश्चर्यजनक है. उन्होंने कहा कि देवभूमि की परंपरागत पौराणिक पहचान लैंड जिहाद से धूमिल हो रही है. दुनिया में करोड़ों हिंदुओं की आस्था का उद्गम स्थल उत्तराखंड सनातन धर्म का मूल है. जहां गंगा जमुना जैसी पवित्र नदियां बहती हैं और जहां भगवान बदरी विशाल सतयुग से विराजमान है. इसी प्रदेश में हिंदुओं की धरोहर शिवलोक के रूप में विद्यमान है.

उन्होंने कहा कि हमारी मांग देवभूमि में लव जिहाद ,लैंड जिहाद रूपी दानव प्रवृति से हर हाल में बेटी बहनों को बचाने की है. ऐसे में मुख्यमंत्री तीरथ रावत एक सप्ताह के अंदर नीतिगत निर्णय लेने की मांग की गई है. अन्यथा एक हफ्ते बाद आमरण अनशन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा.

Last Updated : Apr 9, 2021, 8:54 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details