देहरादून:इलाज के लिए दर-दर भटकने वाले दंपती की खबर ईटीवी भारत पर देखने के बाद जाने-माने संत और ऋषिकेश परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद मुनि ने सहयोग के लिए हाथ बढ़ाया है. स्वामी चिदानंद मुनि ने ईटीवी भारत से बातचीत कर पीड़ित दंपती की जानकारी हासिल की. उन्होंने कहा कि अगर मैं इन लोगों के लिए कुछ कर सकूं तो खुशी होगी. वहीं ईटीवी भारत द्वारा सामाजिक सरोकार की खबर दिखाए जाने की भी स्वामी चिदानंद मुनि ने सराहना की.
आपको बता दें कि ईटीवी भारत ने 10 अप्रैल को 40 वर्षीय दिनेश थपलियाल और कंचन थपलियाल की कहानी दिखायी थी. दिनेश थपलियाल अपनी किडनी की डायलिसिस के लिए हर दूसरे दिन देहरादून से जॉलीग्रांट अस्पताल जाते थे. लेकिन लॉकडाउन की वजह से उन्हें भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. इस दंपती को लॉकडाउन में घंटों पैदल चलना पड़ता है. प्रशासन की तरफ से उन्हें कोई भी मदद नहीं मिल पा रही है. इस दंपती की आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं है.
ये भी पढ़े:LOCKDOWN: हर रोज दंपति करते हैं मदद का इंतजार, आपको रुला देगी इस परिवार की कहानी