ऋषिकेश: अद्भुत,अतुलनीय और गरिमामय प्रतिभा के धनी इरफान खान का असमय दुनिया को अलविदा कह देना, हर किसी के लिए बेहद दुखदाई है. परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने इरफान खान की परमार्थ निकेतन यात्रा और अन्य स्थानों पर हुई मुलाकातों को याद करते हुये कहा कि इरफ़ान ने एक मुलाक़ात में मुझसे गंगा नदी किनारे और वक्त बिताने की इच्छा जताई थी, अगर भगवान की इच्छा रही तो अगले जन्म में वह गंगा की गोद में जन्म लेंगे.
गंगा की गोद में रहने की अपनी इच्छा करेंगे पूरी. स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने कहा कि देश को प्यार करने वाले इरफान के अरमान अधूरे ही रह गये. जब पिछली और अन्तिम बार मेरी दिल्ली में उनसे मुलाकात हुई तो उन्होंने कहा कि स्वामी जी मेरी बहुत इच्छा है कि मैं कुछ समय परमार्थ निकेतन में आकर सुकून से बिताऊं.
ऋषिकेश में फिल्माया करीब-करीब सिंगल का एक सीन फरवरी 2017 में जब इरफ़ान परमार्थ निकेतन में आकर निर्देशक तनुजा चंद्रा की फिल्म ’करीब-करीब सिंगल’ की शूटिंग कर रहे थे, तब इरफान खान ने कहा था कि इस समय मुझे परमार्थ में रहने का बहुत कम अवसर प्राप्त हुआ. परन्तु यहां की शान्ति को आत्मसात करने के लिये यहां आने की मेरी तीव्र इच्छा है. उन्होंने कहा कि इरफान खान की यह इच्छा अधूरी ही रह गयी, अब वह समय कभी नहीं आ पायेगा, भगवान उनकी आत्मा को शान्ति प्रदान करें.
पढ़े: स्वास्थ्य सेवा में राज्य की ऊंची छलांग, CM ने शुरू की टेली-मेडिसिन और ई-हॉस्पिटल सेवा
स्वामी चिदानन्द ने कहा कि रमजान के इस पवित्र माह में इरफान खान का निधन हुआ है. उन्होंने कहा कि ईश्वर उनको एक बार फिर जन्म देंगे और इस बार ऋषिकेश में जन्म लेकर वे गंगा की गोद मे समय बिताने की अपनी इच्छा जरूर पूरी करेंगे.