ऋषिकेशः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान को परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानंद ने भी अपना समर्थन दिया है. उन्होंने लोगों से 'आओ दीप जलाएं, अंधेरे से प्रकाश की ओर जाएं' का संदेश देते हुए समर्थन करने की अपील की है. साथ ही कहा कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए 9 बजे 9 मिनट के लिए दीप जलाएं और एकता व अपनापन का संदेश दें. साथ ही अकेलेपन को अपनेपन से जोड़ें.
स्वामी चिदानंद सरस्वती ने प्रधानमंत्री की अपील '9 मिनट अंधकार से प्रकाश की ओर' का स्वागत करते हुए देशवासियों से इस पर अमल करने का संदेश दिया है. साथ ही कहा कि कोरोना वायरस के अंधकार को दूर करने के लिए आत्मबल और आत्मविश्वास के प्रकाश को जागृत करना होगा. सभी को मिलकर कोरोना संकट के अंधकार को चुनौती देनी है, उसे एकता की ताकत को दिखाना है और भारत के एकत्व के प्रकाश से परिचय कराना है.