उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

GDP को लेकर स्वामी अग्निवेश ने सरकार पर साधा निशाना, कहा- मजदूरों का ध्यान रखना जरूरी - देश की गिरती GDP ग्रोथ

स्वामी अग्निवेश ने देश में गिरती जीडीपी ग्रोथ को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने सरकार को सलाह दी कि अगर कारें नहीं होंगी तो भी देश जिंदा रहेगा, लेकिन किसान और मजदूर के न रहने पर समस्या होगी.

जीडीपी ग्रोथ पर स्वामी अग्निवेश का सरकार पर विरोध.

By

Published : Oct 1, 2019, 12:45 PM IST

देहरादून: स्वामी अग्निवेश ने जीडीपी ग्रोथ को लेकर सरकार का विरोध किया है. उनके मुताबिक करीब 50 करोड़ संगठित लेबरों के लिए सरकार ने कोई गारंटी योजना नहीं बनाई है. संगठित सेक्टर के लिए सातवां वेतनमान लागू कर दिया गया है. जिनकी आय असंगठित सेक्टर में काम कर रहे वर्किंग क्लास से कहीं ज्यादा है.

उन्होंने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर भी निशाना साधते हुए कहा है कि ऑटोमोबाइल और टैक्सटाइल्स सेक्टरों में आर्थिक मंदी है, लेकिन जिनके लिए बीते 40 सालों से काम हो रहा है, उन असंगठित बंधुआ मजदूरों की संख्या करीब 50 करोड़ है. स्वामी अग्निवेश का कहना है कि सरकार के पास इन मजदूरों के लिए न तो 100 दिन के रोजगार की गारंटी है और न ही मिनिमम वेज की गारंटी है. सरकार ने संगठित क्षेत्र को ध्यान मे रखते हुए सातवां वेतनमान लागू किया है.

जीडीपी ग्रोथ पर स्वामी अग्निवेश का सरकार पर विरोध.

यह भी पढ़ें:स्वामी अग्निवेश ने राम मंदिर को लेकर सरकार पर साधा निशाना, कहा- झगड़ा बेबुनियाद

यह उनके लिए है जो 24 से 25 हजार रुपये प्रति माह वेतन पाते हैं. जबकि इसकी तुलना में असंगठित क्षेत्र में काम करने वालों को 7 से 8 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन मिलता है. स्वामी अग्निवेश ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के फैसले की निंदा करते हुए कहा कि वे ऑटोमोबाइल और बैंकों को बेलआउट कर रही हैं. उन्होंने सलाह दी कि अगर कारें नहीं होंगी तो भी देश जिंदा रहेगा, लेकिन किसान और मजदूर के न रहने पर समस्या होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details