देहरादून: स्वामी अग्निवेश ने जीडीपी ग्रोथ को लेकर सरकार का विरोध किया है. उनके मुताबिक करीब 50 करोड़ संगठित लेबरों के लिए सरकार ने कोई गारंटी योजना नहीं बनाई है. संगठित सेक्टर के लिए सातवां वेतनमान लागू कर दिया गया है. जिनकी आय असंगठित सेक्टर में काम कर रहे वर्किंग क्लास से कहीं ज्यादा है.
उन्होंने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर भी निशाना साधते हुए कहा है कि ऑटोमोबाइल और टैक्सटाइल्स सेक्टरों में आर्थिक मंदी है, लेकिन जिनके लिए बीते 40 सालों से काम हो रहा है, उन असंगठित बंधुआ मजदूरों की संख्या करीब 50 करोड़ है. स्वामी अग्निवेश का कहना है कि सरकार के पास इन मजदूरों के लिए न तो 100 दिन के रोजगार की गारंटी है और न ही मिनिमम वेज की गारंटी है. सरकार ने संगठित क्षेत्र को ध्यान मे रखते हुए सातवां वेतनमान लागू किया है.