देहरादून:देश के स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के आंकड़ों में उत्तराखंड का प्रदर्शन पिछले सालों से काफी बेहतर रहा है. उत्तराखंड की नंदप्रयाग नगर पंचायत ने सिटीजन फीडबैक श्रेणी में प्रथम और अल्मोड़ा कैंटोनमेंट बोर्ड ने सिटीजन पार्टिसिपेट श्रेणी में प्रथम स्थान पाया. बड़ी बात यह है कि दोनों स्थानों पर महिलाओं का नेतृत्व है. नंदप्रयाग नगर पंचायत की अध्यक्ष हिमानी वैष्णव और कैंटोनमेंट बोर्ड अल्मोड़ा की सीईओ आकांक्षा शर्मा से ईटीवी भारत ने बातचीत की.
हिमानी वैष्णव और आकांक्षा शर्मा ने पीएम मोदी, सीएम त्रिवेंद्र रावत और क्षेत्र की जनता का आभार व्यक्त किया. साथ ही कहा कि ऐसा उनके क्षेत्र की जनता के बदौलत ही संभव हो पाया है. आज पूरे देश में उन्हें एक रोल मॉडल निकाल के रूप में देखा जा रहा है.
नंदप्रयाग नगर पंचायत की अध्यक्ष हिमानी वैष्णव ने कहा कि उनके क्षेत्र के लोगों में स्वच्छता के प्रति बड़ा बदलाव देखने को मिला है. उन्होंने बताया कि उनके नगर पंचायत क्षेत्र में 20 हजार लोग रहते हैं. जिसमें हाल ही में परिसीमन के बाद कुछ ग्रामीण इलाके भी जुड़े हैं.
पढ़ें-'स्कैंडल' से फिर शर्मसार देवभूमि, पहले भी चर्चा में रहे नेता और अफसर