उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

तो क्या इस बार बनके रहेगा उत्तराखंड मूल निवास और भू कानून? प्रबुद्ध समाज ने संभाली स्वाभिमान रैली की कमान

Uttarakhand Swabhiman rally in dehradun उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में 24 दिसंबर को भू कानून और मूल आवास स्वाभिमान रैली होने जा रही है. इस रैली में लोगों को आने का निमंत्रण खुद उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी दे रहे हैं. पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान युवाओं ने सशक्त भू कानून और मूल निवास की मांग जोरशोर से उठाई थी. अब मूल निवास और भू कानून आंदोलन की कमान प्रबुद्ध लोगों ने संभाल ली है. कांग्रेस ने जहां इस आंदोलन को जरूरी बताया है तो बीजेपी जनता को आश्वासन दे रही है.

Uttarakhand Swabhiman rally
स्वाभिमान रैली

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 21, 2023, 8:39 AM IST

Updated : Dec 22, 2023, 10:48 AM IST

प्रबुद्ध समाज ने संभाली स्वाभिमान रैली की कमान

देहरादून: लोकसभा चुनाव से पहले उत्तराखंड में एक बार फिर मूल निवास और भू कानून का मुद्दा जोर पकड़ने लगा है. विभिन्न सामाजिक संगठनों ने 24 दिसंबर को देहरादून में आहूत मूल निवास स्वाभिमान रैली को सफल बनाने के लिए कमर कस ली है. इस मुहिम में विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े नामचीन लोग भी वीडियो संदेश वायरल कर रैली को सफल बनाने की अपील कर रहे हैं.

24 दिसंबर को मूल आवास स्वाभिमान रैली: उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोकगायक नरेंद्र सिंह नेगी ने भी वीडियो संदेश जारी कर अपनी बात कही है. लोकगायक नरेंद्र सिंह नेगी के वीडियो संदेश को जनता वायरल करने के साथ ही अपने सोशल मीडिया के स्टेटस में भी लगा रही है. लोक गायक नेगी के अलावा कई अन्य प्रमुख और आम लोग सोशल मीडिया के जरिये मूल निवास स्वाभिमान रैली के समर्थन में प्रचार अभियान चलाए हुए हैं. प्रदेश के इस अहम मुद्दे पर जन संगठनों की हुंकार से प्रदेश में राजनीतिक हलचलें बढ़ने लगी हैं.

करन माहरा ने नरेंद्र सिंह नेगी के अभियान को सराहा: लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी की अपील को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने सराहनीय कदम बताया है. उन्होंने कहा कि नरेंद्र सिंह नेगी एक जनकवि और उत्तराखंड के मशहूर लोग गायक हैं. उन्हें उत्तराखंड के दर्द का पता है. उत्तराखंड की जनता को किस तरह से दिक्कत और परेशानी है, उनको सभी तरह की जानकारी है. यह जो आंदोलन खड़ा होने जा रहा है वह एक अच्छा संकेत है. उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश में न ही मंदिर सुरक्षित हैं, ना इंसान सुरक्षित हैं, ना जानवर सुरक्षित हैं और ना ही बेटियां सुरक्षित हैं.

गैर राजनीतिक हो आंदोलन: इन सभी के लिए अगर प्रदेश के महान कवि और लोक गायक इस तरह का आंदोलन करते हैं तो सराहनीय काम है. भविष्य में उनके साथ बहुत से लोग जुड़ेंगे भी. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम को गैर राजनीतिक होना चाहिए. अगर कांग्रेस पार्टी इस कार्यक्रम को अपना समर्थन देती है तो राजनीति होगा. ऐसे में वो उत्तराखंड की जनता के उद्देश्यों को आगे बढ़ाएं.

हरक सिंह रावत ने कही ये बात: सियासी दलों में मची हलचल के बीच पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा कि जब वह सत्ता में थे तो उनकी सरकार में भू कानून और मूल निवास को लेकर जो बिल पेश हुआ था वह मजबूत बिल था. अगर वह बिल लागू होता तो आज राज्य में इस तरह की मांग ना उठती. लेकिन इस समय वर्तमान सरकार ना तो सही काम कर पा रही है और ना ही जनता की उम्मीद पर खरा उतर रही है.

भू कानून को लेकर जल्द निर्णय करेगी सरकार: भाजपा की तरफ से भू कानून और मूल निवास की अनिवार्यता पर अपनी सरकार का बचाव करने का काम किया जा रहा है. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता विपिन कैंथोला की मानें तो समय-समय पर धामी सरकार जनहित के निर्णय ले रही है. मूल निवास और भू कानून को लेकर भी राज्य सरकार जल्द ही जनहित के निर्णय करेगी.

लंबे समय से हो रही सशक्त भू कानून की मांग: उत्तराखंड में राज्य स्थापना के बाद से ही हिमाचल की तर्ज पर सशक्त भू कानून लागू की मांग उठने लगी थी. जिसमें सबसे पहले 2002 में सरकार की तरफ से सावधान किया गया कि राज्य के भीतर अन्य राज्य के लोग सिर्फ 500 वर्ग मीटर की जमीन ही खरीद सकते हैं. इस प्रावधान में 2007 में एक संशोधन कर दिया गया और 500 वर्ग मीटर की जगह 250 वर्ग मीटर की जमीन खरीदने का मानक रखा गया. 6 अक्टूबर 2018 को भाजपा की तत्कालीन सरकार ने संशोधन करते हुए नया अध्यादेश प्रदेश में लाने का काम किया. उसमें उत्तर प्रदेश जमीदारी विनाश और भूमि सुधार अधिनियम 1950 में संशोधन करके दो और धाराएं जोड़ी गई. जिसमें धारा 143 और धारा 154 के तहत पहाड़ों में भूमि खरीद की अधिकतम सीमा को ही समाप्त कर दिया गया. यानी राज्य के भीतर बाहरी लोग जितनी चाहे जमीन खरीद सकते हैं.

राज्य सरकार की मंशा थी की इस नियम में संशोधन करने के बाद राज्य में निवेश और उद्योग को बढ़ावा मिलेगा, लेकिन अब सरकार के इस फैसले का विरोध होने लगा है. इसके साथ ही राज्य में मूल निवास की अनिवार्यता 1950 करने की मांग की गई है. 1950 से राज्य में रह रहे लोगों को ही स्थाई निवासी माने जाने की मांग उठ रही है.
ये भी पढ़ें:'उठा जागा उत्तराखंडियों...' लोक गायक नरेंद्र नेगी की अपील, मूल निवास 1950 और भू कानून की महारैली में करें प्रतिभाग

Last Updated : Dec 22, 2023, 10:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details