उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

साइबेरियन पक्षियों से गुलजार सुसुआ नदी, प्रकृति प्रेमियों में खुशी

डोईवाला से से निकलने वाली सुसुआ नदी इनदिनों साइबेरियन नाम के विदेशी पक्षियों से गुलजार है. ग्रामीण और प्रकृति प्रेमी इन पक्षियों के आने से खाफी खुश हैं.

By

Published : Jan 21, 2020, 6:35 PM IST

susua river
विदेशी पक्षियों से गुलजार है सुसुआ नदी.

डोईवाला:शहर से निकलने वाली सुसुआ नदी इनदिनों विदेशी पक्षियों से गुलजार दिखाई दे रही है. साइबेरियन पक्षियों ने आजकल सुसुआ नदी में डेरा डाला हुआ है. ऐसे में इस पक्षियों के आने से प्रकृति प्रेमी और ग्रामीण खुश दिखाई दे रहे हैं.

विदेशी पक्षियों से गुलजार है सुसुआ नदी.

बता दें कि सुसुआ नदी में आजकल विदेशी पक्षियों ने अपना डेरा डाला हुआ है. साइबेरिया नाम के ये पक्षी आजकल बड़ी संख्या में सुसुआ नदी में पहुंचे हुए हैं. वहीं, राजाजी रिजर्व टाइगर पार्क से सटी इस नदी में साइबेरियन पक्षियों के आने से प्रकृति प्रेमी और ग्रामीण बेहद खुश हैं. प्रकृति प्रेमी अजय कुमार ने बताया कि एक लंबे अरसे बाद इस सुसुआ नदी में विदेशी पक्षी पहुंचे हैं. इन पक्षियों के आगमन से सुसुआ नदी गुलजार हुई है.

यह भी पढ़ें:बकायेदारों में पूर्व MLA समेत बैंक के पूर्व डायरेक्टर के नाम शामिल, होगी कुर्की की कार्रवाई

वहीं, प्रकृति के संतुलन के लिए इन पक्षियों का आना बेहद जरूरी है और उन्होंने कहा की सरकार भी सुसुआ नदी के पॉल्यूशन पर ध्यान दें जिससे यह पक्षी किसी बीमारी का शिकार ना हों. साथ ही राजाजी रिजर्व टाइगर पार्क के अधिकारी पृथ्वी सिंह ने बताया कि यह साइबेरियन पक्षी हैं, जो सर्दी के समय सुसुआ नदी में पहुंचते हैं. उन्होंने बताया कि कि काफी लंबे समय बाद इस नदी में प्रवासी पक्षी पहुंचे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details