उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सुसुआ नदी पर जल्द शुरू होगा पुलों का निर्माण कार्य, ग्रामीणों को मिलेगी राहत - Bridge construction work to begin soon

डोईवाला विधानसभा में दो पुलों का निर्माण कार्य जल्द शुरु हो जाएगा. इन पुलों का निर्माण कार्य होने से स्थानीय ग्रामीणों को काफी राहत मिलेगी.

etv bharat
सुसुआ नदी पर जल्द होगा पुल का निर्माण कार्य

By

Published : May 31, 2020, 1:29 PM IST

Updated : May 31, 2020, 2:08 PM IST

डोईवाला : बीते कई सालों से डोईवाला विधानसभा के मारखम ग्रांट की जनता की परेशानी अब जल्द दूर होने जा रही है. सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत की घोषणा में शामिल सुसुआ नदी पर सत्तिवाला से बुल्लावाला में 150 मीटर लंबा पुल और खैरी से झबरा वाला में 200 मीटर लंबा पुल का निर्माण कार्य जल्द ही शुरू होने वाला है. पुल निर्माण के बाद गांव की समस्या दूर हो जाएगी. ग्रामीणों का कहना है कि कई वर्षों से ग्रामीण सुसुआ नदी पर पुल निर्माण की मांग कर रहे थे. पुल न होने से बरसात के समय में कई गांवों का संपर्क मार्ग कट जाता था.

सुसुआ नदी पर जल्द शुरू होगा पुलों का निर्माण कार्य
पूर्व प्रधान परमिंदर का का कहना है कि पुल के न होने से कई किलोमीटर का लंबा रास्ता तय करके जाना पड़ता था. वहीं किसानों को अपना अनाज और गन्ने की सप्लाई करने में भी परेशानी का सामना करना पड़ता है. लेकिन अब पुल के निर्माण कार्य कराने को लेकर सभी कागजी कार्रवाई पूरी हो गई है और पुल निर्माण की खबर से जनता खुश है साथ ही मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का आभार व्यक्त किया है.

ये भी पढ़ें:डोईवाला में कोरोना का खौफ: फतेहपुर गांव को किया गया सील

राज्य मंत्री करण वोहरा ने बताया कि बुल्लावाला झबरा वाला की जनता को पुल के न होने से परेशानी हो रही थी. लेकिन मुख्यमंत्री के निर्देश पर जल्द ही पुल निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा. विश्व बैंक के रुपए से पुलों का निर्माण कार्य होना है, लेकिन कोरोना महामारी के चलते पुल निर्माण कार्य में कुछ विलंब हुआ है. लेकिन जल्द ही दोनों जगहों पर पुल निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा. जिससे लोगों को परेशानी से निजात मिल जाएगी.

Last Updated : May 31, 2020, 2:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details