देहरादून: एसआईटी ने अंकिता भंडारी हत्याकांड (ankita bhandari murder) की जांच लगभग पूरी कर ली है. अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले को लेकर एसआईटी सही दिशा में जांच (Ankita Bhandari murder case SIT investigation) आगे बढ़ने का दावा कर रही है. लेकिन इस पूरे प्रकरण में जिस वीआईपी की खूब चर्चा रही उसको लेकर अब तक नाम का खुलासा एसआईटी नहीं कर पाई है. मामले में तह तक जाने वाली एसआईटी इस नाम से अनभिज्ञ हो इसको लेकर आम लोग संदेह जता रहे हैं. शायद यही कारण है कि मामले में सीबीआई जांच की मांग लगातार तेज हो रही है.
आखिर कौन है वीआईपी:उत्तराखंड की जिस बेटी को न्याय दिलाने का दावा राज्य सरकार करती रही है, उसी मामले में विरोधी दलों से लेकर आम लोग भी सीबीआई जांच कराने की मांग करते रहे हैं. हालांकि सरकार अब तक आम लोगों की इस मांग को दरकिनार करती रही है, लेकिन इस पूरे प्रकरण में कुछ खास सवालों के चलते लोगों को एसआईटी पर भरोसा नहीं हो पा रहा है. दरअसल अंकिता हत्याकांड (ankita bhandari case) के बाद जो आपसी बातचीत सामने आई है उसमें किसी वीआईपी का जिक्र होता रहा है. आम लोगों में भी इसी वीआईपी का नाम जानने की उत्सुकता दिखी और ऐसे व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की आवाज भी बुलंद हुई है. लेकिन मामले के इतने समय बाद भी एसआईटी इस वीआईपी के नाम को लेकर कोई खुलासा (Uttarakhand SIT investigation) नहीं कर पाई है.
जांच पर उठ रहे सवाल:प्रकरण एक भाजपा के नेता के बेटे से जुड़ा रहा है, लिहाजा भाजपा सरकार के आधीन काम करने वाली एसआईटी पर विरोधी दलों के साथ लोगों का भी विश्वास कम ही रहा है. कांग्रेस के नेताओं की मानें तो इतने समय में वीआईपी का नाम सामने न आना कई सवाल खड़े करता है. इसी संदेह के कारण सीबीआई जांच की भी मांग की जा रही है. जिस वीआईपी को लेकर हत्याकांड के बाद खासा हंगामा रहा और इसकी गिरफ्तारी की मांग भी उठी, उस पर कोई खुलासा न होने से हर कोई हैरान है. ऐसा इसलिए क्योंकि जब इस मामले में मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी हो चुकी है, ऐसे में उससे इस वीआईपी के नाम को उगलवाना पुलिस के लिए कोई बड़ी बात नहीं. लेकिन इसके बावजूद वीआईपी के नाम पर पर्दा बरकरार रहना कई सवाल खड़े कर रहा है.
पढ़ें-अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने के लिए तिरंगा यात्रा शुरू, घर से वनंत्रा रिजॉर्ट तक निकला जुलूस