देहरादूनः कुंभ कोरोना टेस्ट घोटाले में निलंबित दोनों अधिकारियों पर अब गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है. फर्जी कोरोना टेस्ट मामले में गुरुवार को ही हरिद्वार डीएम की संस्तुति के बाद 2 अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया है. वहीं, अब निलंबित तत्कालीन स्वास्थ्य मेला अधिकारी अर्जुन सिंह सेंगर और नोडल अधिकारी एके त्यागी पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है.
इस मामले में डीजीपी अशोक कुमार ने आदेश दिया है कि अगर दोनों ही आरोपी अधिकारियों के खिलाफ जांत में क्रिमिनल ऑफेंस (अपराधिक कृत्य) इंवेस्टिगेशन का एविडेंस सामने आता है, तो उनकी तत्काल गिरफ्तारी कर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
डीजीपी अशोक कुमार ने साफ कहा कि इस पूरे फर्जीवाड़े में किसी को बख्शा नहीं जाएगा. पुलिस स्तर से पूरी जांच पड़ताल निष्पक्ष तरीके से अमल में लाई जा रही है. ऐसे में सुबूतों के आधार पर जिस किसी का भी अपराधिक कृत्य बनता है, उस पर कड़ी कार्रवाई आगे भी सुनिश्चित की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः Kumbh Fake Covid Test मामले में बड़ा एक्शन, स्वास्थ्य विभाग के दो अधिकारी सस्पेंड
जानकारी के मुताबिक सीएम पुष्कर सिंह धामी के द्वारा शासन स्तर पर चल रही जांच के तहत तत्कालीन मेला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अर्जुन सिंह सेंगर और प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एनके सिंह त्यागी को निलंबित करने की कार्रवाई अमल में लाई गई है. दोनों ही अधिकारियों पर कोरोना जांच करने वाले पैथोलॉजी संस्थानों के साथ गठजोड़ कर फर्जीवाड़े के जरिए राज्य सरकार को वित्तीय नुकसान पहुंचाने की बात सामने आई है.
ये है मामलाःधर्मनगरी हरिद्वार में आयोजित महाकुंभ मेले के दौरान अप्रैल माह में हुए कोरोना वायरस आरटीपीसीआर टेस्ट मामले का फर्जीवाड़ा बड़े पैमाने के रूप में सामने आया था. मामले पर लगातार आरोपी अधिकारियों और कोरोना टेस्टिंग की 24 पैथोलॉजी मेडिकल संस्थाओं के खिलाफ जांच चल रही है.
प्रदेश में हरिद्वार महाकुंभ 2021 के दौरान कोविड-19 की फर्जी एंटीजन रैपिड टेस्टिंग का मामला देश भर में सुर्खियों में रहा. इस दौरान राज्य सरकार की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े किए गए और आम लोगों की जिंदगी के साथ किए गए खिलवाड़ पर भी सरकार को कई सवालों का सामना करना पड़ा. इस मामले में राज्य सरकार ने हरिद्वार जिला स्तर पर जांच कमेटी गठित कर इसकी जांच करवाई. यही नहीं, इस मामले में एसआईटी भी अलग से जांच कर रही है.