ऋषिकेश: तीर्थनगरी में हरिपुर कलां स्थित शनिवार देर शाम संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शव पंखे से लटका मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामला संदिग्ध होने के कारण पुलिस जांच में जुट गई है.
हरिपुर कलां स्थित सत्यमित्रानंद इंटर कॉलेज के पास एक घर के कमरे के भीतर पंखे से युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में लटका मिला. साथ ही युवक के पास से किसी भी तरह का कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.