ETV Bharat Uttarakhand

उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

संदिग्ध परिस्थितियों में पंखे से लटका मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस - उत्तराखंड न्यूज

हरिपुर कलां स्थित सत्यमित्रानंद इंटर कॉलेज के पास एक घर के कमरे के भीतर पंखे से युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में लटका मिला. पुलिस मामले की गहनता से जांच करने में जुट गई है.

कांसेप्ट इमेज.
author img

By

Published : Aug 4, 2019, 12:24 PM IST

ऋषिकेश: तीर्थनगरी में हरिपुर कलां स्थित शनिवार देर शाम संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शव पंखे से लटका मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामला संदिग्ध होने के कारण पुलिस जांच में जुट गई है.

हरिपुर कलां स्थित सत्यमित्रानंद इंटर कॉलेज के पास एक घर के कमरे के भीतर पंखे से युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में लटका मिला. साथ ही युवक के पास से किसी भी तरह का कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पुलिस मामले की गहनता से जांच करने में जुट गई है. बताया जा रहा है कि युवक की शादी 2019 में हरिद्वार की रहने वाली सोनाली नाम की लड़की से हुई थी. फिलहाल पुलिस इसे प्रथम दृष्टया आत्महत्या मानकर चल रही है.

ये भी पढ़ें:जल्द बदलेगी नवोदय विद्यालयों की तस्वीर, मौजूद होंगी राष्ट्रीय स्तर की हर सुविधाएं

हरिपुर कला चौकी प्रभारी महेंद्र सिंह पुंडीर ने बताया कि युवक का नाम अभिषेक अग्रवाल है, जिसकी उम्र 30 वर्ष है. इसके साथ ही युवक नशे का आदी था. बीते दिनों सब्जी में नमक तेज होने की वजह से पत्नी से भी कुछ विवाद हो गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details