मसूरी: 67 साल की वृद्ध महिला को बुखार-जुकाम और छाती में दर्द के बाद दून अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आइसोलेशन वॉर्ड में भर्ती वृद्ध महिला के ब्लड सैंपल जांच के लिए हल्द्वानी लैब भेजे गए हैं. एसडीएम मसूरी वरुण चौधरी ने बताया कि वृद्ध महिला में कोरोना वायरस संक्रमण से मिलते-जुलते लक्षण मिले हैं. महिला के ब्लड सैंपल को जांच के लिए हल्द्वानी लैब में भेजा गया है.
वृद्धा में मिला कोरोना का संदिग्ध लक्षण, दून हॉस्पिटल में एडमिट - कोरोना वायरस संदिग्ध लक्षण
67 साल की वृद्ध महिला में कोरोना का संदिग्ध लक्षण मिलने पर दून अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
वृद्धा में मिला कोरोना का संदिग्ध लक्षण
ये भी पढ़ें:उत्तराखंडः अमेरिकी नागरिक में कोरोना वायरस की पुष्टि, कुल मरीजों की संख्या चार
मसूरी की रहने वाली 67 साल की वृद्धा 9 मार्च को फ्रांस से भारत और 11 मार्च को मसूरी पहुंची थी. इस दौरान वृद्धा को बुखार, खांसी-जुकाम की जानकारी मिलने पर मसूरी व्यापार मंडल के अध्यक्ष रजत अग्रवाल और स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन को जानकारी दी. जिसके बाद 108 के जरिए वृद्धा को दून अस्पताल में भर्ती करवाया गया.