उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अमित शाह और मोहन भागवत के बाद अब बीजेपी के ये दो बड़े नेता आएंगे उत्तराखंड - uma bharti

उत्तराखंड में एक के बाद एक बीजेपी दिग्गजों का दौरा. आगामी दिनों में दिग्गज नेता करेंगे उत्तराखंड का दौरा.

अमित शाह और मोहन भागवत

By

Published : Feb 9, 2019, 7:07 PM IST

देहरादून: अमित शाह और मोहन भागवत के बाद अब बीजेपी के 2 बड़े नेता उत्तराखंड दौरा करेंगे. दरअसल, 'भारत के मन की बात, प्रधानमंत्री मोदी के साथ' कार्यक्रम के तहत बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी और केंद्रीय मंत्री उमा भारती 10 फरवरी को देहरादून पहुंच रहे हैं.

बीजेपी प्रदेश मीडिया प्रमुख डॉ. देवेंद्र भसीन ने बताया कि भाजपा केंद्रीय नेतृत्व के निर्णय के अनुसार 'भारत के मन की बात' कार्यक्रम में हिस्सा लेने बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी 10 फरवरी को देहरादून आएंगे. सुशील मोदी 10 फरवरी को मन की बात सुनने के साथ ही पूर्व सैनिकों और अलग-अलग वर्ग के लोगों से मुलाकात भी करेंगे. साथ ही पत्रकार वार्ता भी करेंगे.

बीजेपी प्रदेश मीडिया प्रमुख डॉ. देवेंद्र भसीन

देवेंद्र भसीन ने बताया कि सुशील मोदी के अलावा केंद्रीय पेयजल मंत्री उमा भारती भी उत्तराखंड दौरे पर आएंगे. उन्होंने बताया कि 25 फरवरी को उमा भारती का हल्द्वानी दौरा प्रस्तावित है. उन्होंने बताया कि उमा भारती 25 फरवरी को हल्द्वानी में पत्रकार वार्ता करेंगी और किसान प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगी कर उनसे विचार-विमर्श करेंगी.

भसीन ने बताया कि उत्तराखंड में 'भारत के मन की बात' कार्यक्रम के अंतर्गत वर्तमान में दो रथ भी चल रहे हैं, जो इस समय हरिद्वार व नैनीताल लोकसभा क्षेत्रों में विभिन्न स्थानों पर जा रहे हैं. इस पूरे कार्यक्रम का उद्देश्य जनता के विभिन्न वर्गों से अलग-अलग विषयों पर उनके विचार जानना है, जिसके आधार पर पार्टी लोकसभा चुनाव के लिए अपना दृष्टि पत्र तैयार करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details