उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देवस्थानम बोर्ड विधेयक पर कांग्रेस का वादा- सत्ता में वापस आते ही खत्म करेंगे ये कानून

देवस्थानम बोर्ड विधेयक पर राजनीति जारी है. इस बीच कांग्रेस के पूर्व उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा है 2022 में जब कांग्रेस सत्ता में वापसी करेगी तो इस कानून को खत्म कर देगी.

dehradun news
dehradun news

By

Published : Jan 16, 2020, 8:37 AM IST

देहरादून:चारों धामों के तीर्थ पुरोहितों के भारी विरोध के बावजूद राजभवन से देवस्थानम बोर्ड विधेयक 2019 को मंजूरी मिल गई है. इस विधेयक के अनुसार बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री और अन्य मंदिर बोर्ड के नियंत्रण में रहेंगे. हालांकि, तीर्थ पुरोहित सरकार के इस फैसले के खिलाफ कोर्ट जाने की बात कर रहे हैं. लेकिन बीजेपी का मानना है कि बोर्ड गठन के बाद तीर्थ पुरोहितों के हक हकूक को नुकसान नहीं पहुंचेगा. इस पर कांग्रेस का कहना है कि अगर उनकी पार्टी 2022 में वापसी करेगी तब इस कानून को समाप्त कर देगी.

देवस्थानम बोर्ड विधेयक 2019 पर कांग्रेस और बीजेपी आमने-सामने.

प्रदेश में देवस्थानम बोर्ड विधेयक 2019 का तीर्थ पुरोहित लगातार विरोध करते नजर आ रहे हैं, ऐसे में मसूरी बीजेपी विधायक गणेश जोशी का कहना है कि तीर्थ पुरोहितों को अगर लग रहा है कि देवस्थानम बोर्ड से उनके हितों का नुकसान होगा, तो ऐसे में उनका विरोध करना स्वाभाविक बात है. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने खुद स्पष्ट किया है कि बोर्ड के गठन से तीर्थ पुरोहितों के हक हकूकों को कोई नुकसान नहीं होगा.

गणेश जोशी ने कहा कि देश में जहां-जहां श्राइन बोर्ड है वहां व्यवस्थाएं बेहद अच्छी हैं, तिरुपति और वैष्णो देवी इसका जीता जागता उदाहरण है. देवस्थानम बोर्ड के गठन के बाद यहां आने वाले तीर्थ यात्रियों को लाभ मिलेगा और स्थानीय लोगों को रोजगार मुहैया होगा. अभी तो देवस्थानम बोर्ड की स्वीकृति राज्यपाल से मिली है, लेकिन इसे अभी लागू नहीं किया गया है. अगर तीर्थ पुरोहितों को लगता है कि बोर्ड के होने से उनके हक हकूकों को नुकसान पहुंचेगा तो वे अपनी बात सामने रख सकते हैं, जिसका समाधान किया जाएगा.

वहीं, कांग्रेस के पूर्व उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने भी गणेश जोशी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि उत्तराखंड के चारों धामों की पौराणिक व्यवस्था जो आदिगुरु शंकराचार्य के जमाने से चल रही है, उसका ज्ञान शायद गणेश जोशी को नहीं है. इस तरह के फैसले से चारों धामों के तीर्थ पुरोहित नाराज चल रहे हैं. बोर्ड के प्रस्ताव पर सरकार ने किसी को भी विश्वास में नहीं लिया. देवस्थानम बोर्ड में जितने भी मंदिर आए हैं, उन मंदिरों को सरकार ने मनमाने ढंग से शामिल किया है. इसका खामियाजा भाजपा को 2022 में भुगतना होगा.

पढ़ें- मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं कि समीक्षा बैठक, अधूरे कामों को जल्द पूरे करने के निर्देश

सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि अगर प्रदेश में कांग्रेस सत्ता में आती है तो इस कानून को समाप्त करके यथास्थिति बहाल करेगी. साथ ही प्रदेश के अंदर जो धार्मिक स्थल और मठ मंदिर हैं. अगर उन्हें रेगुलेट करने की जरूरत पड़ेगी तो यहां के पुरोहितों को विश्वास में लिए बिना कोई भी कदम नहीं उठाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details