उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मुंबई हमला: कांग्रेस का BJP पर निशाना, कहा- करकरे को गाली देने वाले सत्ता में विराजमान - उत्तराखंड बीजेपी

कांग्रेस का कहना है कि जिन लोगों ने मुंबई हमले में शहीद हुए हेमंत करकरे को गाली देने वाले आज भी सत्ता में बैठे हुए है.

dehradun
कांग्रेस

By

Published : Nov 26, 2019, 9:20 PM IST

देहरादून:देश में सोमवार को 26/11 मुंबई हमले में शहीद हुए जवानों के साथ उस हादसे में मारे गए सभी लोगों को श्रद्धांजलि दी. कांग्रेस ने भी राजधानी देहरादून में शहीद जवानों को याद किया गया. इस दौरान कांग्रेस ने बीजेपी पर भी निशाना साधा. कांग्रेस का कहना है कि मुंबई हमले में शहीद हुए हेमंत करकरे को गाली देने वाले आज भी सत्ता में आसीन है.

कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि ऐसे मौके पर सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि हेमंत करकरे को सब याद कर रहे हैं. मगर हेमंत करकरे को गाली देने वाले लोग सत्ता के शीर्ष पर पहुंच रहे हैं. उन्हें सोचना चाहिए कि हेमंत करकरे की आत्मा कितने कष्टों में होगी. जब उन्हें लगता होगा कि उनको गाली देने वाले लोग निर्वाचित होकर देश के सबसे बड़ी पंचायत और सदन में बैठे हुए हैं और सभी लोगों को मुंह चिढ़ा रहे हैं.

कांग्रेस का बीजेपी पर निशाना.

पढ़ें- देहरादून में छपी थी संविधान की पहली कॉपी, इटैलिक स्टाइल में हाथों से हुई थी लिखावट

धस्माना ने कहा कि बीजेपी आतंकवाद के नाम पर सिर्फ वोट बटोरने का काम करती है. असल में आतंकवाद से लड़ने का काम सिर्फ कांग्रेस के नेताओं और सरकार ने किया था. आज तक बीजेपी का कोई बड़ा नेता आतंकवादी हमले में शहीद नहीं हुआ है.

उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि कांग्रेस ने महात्मा गांधी, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और बेअंत सिंह को खोया हैं. इंदिरा और राजीव गांधी आतंकवाद से लड़ने का सबसे बड़ा काम किया था, जबकि बीजेपी सिर्फ आतंकवाद के नाम पर वोट बटोरती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details