देहरादून: कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच देवस्थानम बोर्ड ने श्रद्धालुओं के लिए शर्तों के साथ चारधाम यात्रा शुरू करने का निर्णय लिया है. जिसके बाद गंगोत्री और केदारनाथ के तीर्थ पुरोहितों ने इस निर्णय का पुरजोर विरोध किया है. ऐसे में कांग्रेस भी सरकार पर पलटवार करने से नहीं चूकी.
देवस्थानम् बोर्ड के फैसलों का विरोध कर रहे तीर्थ पुरोहितों पर सीएम त्रिवेंद्र रावत का कहना है कि चारधाम यात्रा सभी के लिए खोले जाने का तीर्थ पुरोहित विरोध नहीं कर रहे हैं, बल्कि कांग्रेस के पदाधिकारी कर रहे हैं. इसपर कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना का कहना है कि मुख्यमंत्री का यह बयान उनकी बौखलाहट का नतीजा है. उन्होंने कहा कि किसी के लिए भी कांग्रेसी होना गर्व की बात है, क्योंकि कांग्रेस का 145 सालों का गौरवशाली इतिहास रहा है.