उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

व्यापारियों की समस्या जानने ऋषिकेश पंहुचे सूर्यकांत धस्माना, सरकार पर बोला हमला - COVID-19

कोरोना माहमारी की वजह से परेशान व्यापारियों कि समस्याओं को सुनने के लिए शुक्रवार को कांग्रेस के उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ऋषिकेश राम झूला पंहुचे. इस दौरान उन्होंने व्यापारियों को भरोसा दिलाया कि जल्द ही सरकार से उनके रोजगार को पटरी पर लाने के लिए बातचीत की जाएगी.

Rishikesh
व्यापारियों की समस्या जानने ऋषिकेश पंहुचे सूर्यकांत धस्माना

By

Published : Aug 7, 2020, 10:33 PM IST

Updated : Aug 8, 2020, 1:55 PM IST

ऋषिकेश: कोरोना माहमारी की वजह से परेशान व्यापारी के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है, ऐसे ही व्यापारियों का हाल जानने के लिए शुक्रवार को कांग्रेस के उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ऋषिकेश राम झूला पंहुचे. इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार पर भी जमकर हमला बोला.

व्यापारियों की समस्या जानने ऋषिकेश पंहुचे सूर्यकांत धस्माना.

बता दें कि राज्य में कोरोना महामारी की वजह से बेपटरी हुए व्यापार को लेकर अब कांग्रेस कारोबारियों के बीच पहुंच रही है. कांग्रेस नेता व्यापारियों की समस्याओं को सुनकर उनकी परेशानियों को हल कराने का दावा भी कर रहे हैं. स्वर्गाश्रम क्षेत्र में स्थानीय कार्यकर्ताओं और कारोबारियों के साथ बैठक कर कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने उनकी समस्याओं को सुना और उनको भरोसा दिलाया कि जल्द ही सरकार से उनके रोजगार को पटरी पर लाने के लिए बातचीत की जाएगी.

पढ़े-पूर्व विधायक भीम लाल को मिला किशोर का समर्थन, कहा- जब तक समाधान नहीं, धरना रहेगा जारी

वहीं, बैठक के बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में राज्य सरकार पर कोरोना संकट काल में व्यापारियों की किसी भी तरह की मदद नहीं करने का आरोप लगाया है. इस दौरान उन्होंने राज्य की त्रिवेंद्र सरकार पर भी जमकर हमला बोला.

Last Updated : Aug 8, 2020, 1:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details