देहरादून: भारत में कोरोना वायरस तेजी से पैर पसारता जा रहा है. कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 114 तक पहुंच गई है. देहरादून में प्रशिक्षु आईएफएस अधिकारी में कोरोना वायरस का संक्रमण पाए जाने की सूचना के बाद कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना दून अस्पताल पहुंचे और तैयारियों का जायजा लिया. धस्माना ने अस्पताल में बनाए गए आइसोलेशन वॉर्ड का भी निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने दून अस्पताल प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि अस्पताल में कोई जिम्मेदार अधिकारी मौजूद नहीं है.
कोरोना: सूर्यकांत धस्माना पहुंचे दून अस्पताल, तैयारियों का लिया जायजा - Corona virus in dehradun
कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना दून अस्पताल पहुंचे और तैयारियों का जायजा लिया. धस्माना ने अस्पताल में बनाए गए आइसोलेशन वॉर्ड का भी निरीक्षण किया.
ये भी पढ़ें:कोरोना के चलते भारत-नेपाल बॉर्डर सील, तीसरे देश के नागरिकों की एंट्री बैन
प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना के मुताबिक राज्य के सबसे बड़े सरकारी हॉस्पिटल में जिस तरह की तैयारियां होनी चाहिए वह दिखाई नहीं दे रही हैं. बीते वर्ष फैले डेंगू का अनुभव यहां की जनता के लिए बहुत बुरा रहा है. ऐसे में कोरोना की आशंका को देखते हुए अस्पताल में 24 घंटे डॉक्टरों की टीम तैनात होनी चाहिए. कोरोना आइसोलेशन वॉर्ड में आईसीयू और वेंटिलेटर बेड की संख्या ज्यादा होनी चाहिए और एक एमएस स्तर का अधिकारी की तैनाती होनी चाहिए, जो हालात पर नजर रख सके.