उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना इफेक्ट: आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण करने पहुंचे धस्माना, अब खुद रहेंगे आइसोलेशन में

कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए उत्तराखंड कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना को 14 दिन की निगरानी में रखा गया है. सूर्यकांत धस्माना कल दून अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण करने पहुंचे थे.

Dehradun Hindi News
Dehradun Hindi News

By

Published : Mar 17, 2020, 11:42 AM IST

Updated : Mar 17, 2020, 1:51 PM IST

देहरादून:कोरोना वायरस भारत में भी अपने पैर पसार रहा है. देश में कोरोना वायरस से तीसरी मौत हुई है. मुंबई में 64 वर्षीय मरीज की जान चली गई. जिसके बाद भारत में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 128 हो गई है. इसी बीच उत्तराखंड के कांग्रेस उपाध्यक्ष सूयकांत धस्माना को भी 14 दिन के लिए निगरानी में रहने के लिए कहा गया है.

बता दें कि सूर्यकांत धस्माना बीते रोज दून अस्पताल में कोरोना मरीजों के लिए बने आइसोलेशन वार्ड के अलावा अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे थे. जिसके बाद देहरादून के जिलाधिकारी डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव और सीएमओ ने उन्हें 14 दिन तक स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में रखने को कहा है. इस मामले में सूर्यकांत धस्माना ने कहा है कि वह जिलाधिकारी और सीएमओ की सलाह स्वीकार करते हुए अगले 14 दिनों तक घर पर ही रहेंगे.

पढ़ें- बेटे की याद में पथराईं लापता जवान के पिता की आंखें, अब लगाई PM से गुहार

स्वास्थ विभाग के मुताबिक, धस्माना को इस दौरान अब घर के अलग कमरे मे रहना होगा. इस दौरान उनको किसी से ज्यादा नहीं मिलने दिया जाएगा. विभाग की ओर से कहा गया है कि अगर वे खुद को असहज महसूस करते हैं तो स्वास्थ विभाग को तुरंत सूचित करें. इसलिए उन्होंने अगले 14 दिनों तक घर पर ही रहने का फैसला किया है.

Last Updated : Mar 17, 2020, 1:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details