डोईवाला:भोगपुर में जाखन नदी पर 50 करोड़ की लागत से बनाई गई सूर्य धार झील 29 नवंबर को जनता को समर्पित की जाएगी. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत 29 नवंबर को झील का उद्घाटन करेंगे. लगभग 18 गांवों की जीवनदायिनी बनी सूर्य धार झील की पहचान स्वर्गीय गजेंद्र दत्त नैथानी के नाम से होगी. 29 नवंबर को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत स्वर्गीय गजेंद्र दत्त नैथानी की मूर्ति का अनावरण करेंगे.
कौन थे गजेंद्र दत्त नैथानी
भाजपा के वरिष्ठ नेता दीवान सिंह रावत ने बताया कि गजेंद्र दत्त नैथानी का जन्म 1921 में टिहरी में हुआ था. उनके पूर्वज पौड़ी के रहने वाले थे. बाद में गजेंद्र दत्त नैथानी का परिवार देहरादून के भोगपुर में आकर बस गया. गजेंद्र नैथानी का बचपन भोगपुर में बीता तो पढ़ाई भी यहीं से ही हुई.
पढ़ाई के दौरान ही संघ से जुड़ गए थे नैथानी
पढ़ाई के दौरान ही 1946 में वो संघ के स्वयंसेवक बन गए. जगदीश प्रसाद माथुर जोकि शाखा के मुख्य शिक्षक थे उन्हीं से प्रेरित होकर 1946, 1944 और 1947 में संघ शिक्षा वर्ग से जुड़े. प्रचारक बनने के बाद स्वर्गीय गजेंद्र नैथानी ने धामपुर, नजीबाबाद, मुजफ्फरनगर, शाहजहांपुर और नैनीताल में संघ के विभिन्न पदों का दायित्व संभाला.