देहरादून: नगर निगम क्षेत्र में कई ऐसे भवन स्वामी हैं, जिन्होंने अब तक भवन कर नहीं जमा कराया है. अब ऐसे में भवन स्वामियों से भी नगर निगम टैक्स लेना शुरू करेगा. नगर निगम अब अपने सीमा क्षेत्र में भवनों की लोकेशन का पता जीआईएस मैपिंग से कर रहा है. अब तक 45 वार्डों में नगर निगम जीआईएस मैपिंग से सर्वे का काम पूरा कर चुका है. अब मैपिंग के बाद कई ऐसे भवन सामने आ रहे हैं, जिनके स्वामियों ने अभी तक भवन कर जमा नहीं किया है.
नगर निगम द्वारा ऐसे भवन स्वामियों को नोटिस भेजे जा रहे हैं और मैपिंग के बाद नगर निगम को हाउस टैक्स से काफी राजस्व प्राप्त होगा. बता दें कि अभी तक नगर निगम में मैनुअली भवनों का सर्वे किया जाता था. इसके कारण सभी घरों का सर्वे नहीं हो पाता था. इस कारण नगर निगम को काफी कम हाउस टैक्स प्राप्त होता है. लेकिन अब नगर निगम ने जीआईएस मैपिंग से भवनों का सर्वे शुरू कर दिया है. इसके बाद हर भवन के बारे में स्पष्ट जानकारी मिल रही है.
पढ़ें-रुद्रपुर हत्या मामला: एसएसपी ने सिपाही को किया सस्पेंड, सिडकुल चौकी के खिलाफ भी जांच के आदेश