देहरादून:भारतीय जनता पार्टी उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने हरियाणा के संगठन महामंत्री रहे भाजपा के वरिष्ठ नेता सुरेश भट्ट को भाजपा उत्तराखंड का प्रदेश महामंत्री नियुक्त किया है. सुरेश भट्ट इससे पहले हरियाणा में भाजपा संगठन में प्रदेश महामंत्री थे.
सुरेश भट्ट को प्रदेश महामंत्री के पद पर नियुक्त करते हुए भाजपा अध्यक्ष बंशीधर भगत ने आशा व्यक्त की है कि सुरेश भट्ट के प्रदेश महामंत्री बनने से उत्तराखंड में संगठन को और गति मिलेगी. उन्होंने कहा प्रदेश में संगठन को उनके अनुभव का लाभ मिलेगा.
पढ़ें-सिर पर सेहरा और दफ्तर में काम !, कर्मठ दूल्हे की फोटो हुई आम
भाजपा मीडिया प्रभारी डॉ. देवेंद्र भसीन ने बताया कि उत्तराखंड भाजपा में प्रदेश महामंत्री के तीन पद हैं. इनमें से एक पद बंशीधर भगत के अध्यक्ष पद ग्रहण करने व उनके द्वारा प्रदेश पदाधिकारियों व कार्यसमिति की घोषणा के बाद से ही रिक्त चल रहा था. इस रिक्त पद प्रदेश अध्यक्ष द्वारा सुरेश भट्ट की नियुक्ति की गई है.
पढ़ें-शादी के लिए मिलने वाला अनुदान समाज कल्याण विभाग में अटका, नहीं मिली मंजूरी
बता दें कि सुरेश भट्ट इससे पहले हरियाणा में भाजपा संगठन में प्रदेश महामंत्री थे. नैनीताल से आने वाले सुरेश भट्ट ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत विद्यार्थी परिषद से की थी. जिसके बाद वे पहले एबीपी और फिर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में महत्वपूर्ण पदों पर रहे. सुरेश भट्ट को पीएम मोदी की कोर टीम का हिस्सा माना जाता है. हरियाणा में 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में भट्ट ने अहम भूमिका निभाई थी. तब उन्होंने 9 सीटें और 2019 में सभी 10 सीटों पर भाजपा को जितवाया था.