देहरादून: महिला सुरक्षा की मांग को लेकर सुराज सेवादल की महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष कावेरी जोशी के नेतृत्व में महिलाओं ने मुख्यमंत्री को राखियां भेजी हैं. साथ ही उन्होंने यूपीसीएल (उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लिमिटेड) के एमडी अनिल कुमार यादव को हटाने की मांग की.
दरअसल, सेवादल महिला प्रकोष्ठ ने पिटकुल और यूपीसीएल के प्रबंध निदेशक के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. महिला प्रकोष्ठ ने प्रबंध निदेशक पर गंभीर आरोप लगाते हुए अपनी मांगों के संदर्भ में नगर मजिस्ट्रेट के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी प्रेषित किया है. सेवादल के अध्यक्ष रमेश जोशी ने बताया कि सुराज सेवा दल की मातृ शक्ति जो 9 मई को यूपीसीएल ऊर्जा भवन में शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रही थी, उनका यूपीसीएल के एमडी अनिल कुमार ने अपमान किया है.
पढ़ें- 'कांग्रेस ने अपनी सरकार में उन्हें कभी मंत्री नहीं बनाया', प्रीतम सिंह ने महाराज की काबिलियत पर उठाए सवाल