उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विधानसभा बैक डोर भर्ती: स्पीकर के फैसले पर मुहर, बर्खास्त 228 कर्मियों को SC से नहीं मिली राहत, विशेष याचिका खारिज - विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी

विधानसभा सचिवालय से बर्खास्त 228 कर्मचारियों को सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिली है. सुप्रीम कोर्ट ने आज सिर्फ डेढ़ मिनट में ही SLP को खारिज कर दिया. यानी विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी के फैसले पर सुप्रीम मुहर लग गई है.

Supreme Court dismisses petition
विधानसभा बैक डोर भर्ती

By

Published : May 19, 2023, 3:09 PM IST

Updated : May 19, 2023, 7:44 PM IST

विधानसभा बैक डोर भर्ती में ऋतु खंडूरी के फैसले पर मुहर.

देहरादून: नैनीताल हाईकोर्ट के बाद विधानसभा भर्ती घोटाला मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा था. सुप्रीम कोर्ट ने भी फिर से बर्खास्त कर्मचारियों को राहत ना देते हुए विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी के फैसले पर मुहर लगाई है, जिसे पहले हाईकोर्ट भी सही ठहरा चुका है.

ऋतु खंडूड़ी के फैसले पर लगी मुहर: विधानसभा भर्ती घोटाले में बर्खास्त किए गए कर्मचारियों को सुप्रीम कोर्ट से भी राहत नहीं मिल पाई है. बर्खास्त कर्मचारियों द्वारा हाइकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में स्पेशल याचिका दर्ज की गई थी. याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने नैनीताल हाईकोर्ट के फैसले को सही ठहराया है. बता दें कि विधानसभा में 228 कर्मचारियों की तदर्थ नियुक्ति पर विधानसभा अध्यक्ष ने जांच कर इन सभी 228 कर्मचारियों की सेवाएं बर्खास्त करने का आदेश दिया था, जिसे हाईकोर्ट में कर्मचारियों द्वारा चुनौती दी गई थी. हाईकोर्ट ने विधानसभा अध्यक्ष के फैसले को ठहराया था. इसके बाद बर्खास्त कर्मचारियों की ओर से सुप्रीम कोर्ट में दायर विशेष अनुग्रह याचिका (SLP) को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज किया है. जिसके बाद बर्खास्त कर्मचारियों को बड़ा झटका लगा है.

विशेष अनुग्रह याचिका खारिज: उत्तराखंड विधानसभा सचिवालय की तरफ से पैरवी कर रहे अधिवक्ता अमित तिवारी ने बताया कि वर्ष 2021 में विधानसभा में तदर्थ रूप से नियुक्त हुए 72 कर्मचारियों की SLP को आज सुप्रीम कोर्ट की डबल बेंच के न्यायाधीश हृषिकेश रॉय और न्यायाधीश मनोज मिश्रा ने सुना. जिसके बाद डबल बेंच ने मात्र डेढ़ मिनट में ही SLP को खारिज कर दिया और उत्तराखंड विधानसभा सचिवालय के फैसले को सही ठहराया है.
ये भी पढ़ें: Assembly Back Door Recruitment: 'बैकडोर भर्ती में पैसों का हुआ लेनदेन' हरक सिंह रावत का सनसनीखेज बयान

विधानसभा से बर्खास्त हुए थे 228 कर्मचारी: आपको बता दें कि विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने तदर्थ नियुक्तियों के खिलाफ कड़ा कदम उठाया था. इस फैसले में 2016 से 2021 तक की तदर्थ नियुक्ति वाले 228 कर्मचारियों को जांच कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर बर्खास्त करने का आदेश दिया था. यही नहीं भविष्य में विधानसभा सचिवालय में होने वाली सभी नियुक्तियां पारदर्शी प्रक्रिया के तहत हों, इसके लिए अध्यक्ष विधानसभा ने नियमावली में भी संशोधन की पहल की है.

Last Updated : May 19, 2023, 7:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details