मसूरीःआपूर्ति निरीक्षक ने मसूरी उपजिलाधिकारी मनीष कुमार के निर्देश पर शहर में सब्जी की दुकानों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्हें सभी सब्जी की दुकानों पर निर्देशानुसार रेट लिस्ट दिखाई दी. जिससे दुकानदार कोरोनाकाल में सब्जी के अधिक दाम न ले सकें.
आपूर्ति निरीक्षक विवेक शाह ने बताया कि उन्होंने लंढौर बाजार, कुलड़ी व लाइब्रेरी बाजार में जाकर सब्जी की दुकानों का निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि यह कार्य एसडीएम के निर्देश पर किया गया. उन्होंने निरीक्षण के दौरान सभी दुकानों में रेट लिस्ट मिले. अगर कोई विक्रेता अधिक दर पर सब्जी बेचता है या लिस्ट नहीं लगाता तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.