उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पर्यवेक्षक पीएल पुनिया और प्रदेश प्रभारी ले रहे कांग्रेस नेताओं की बैठक, क्या गुटबाजी पर लग पाएगी लगाम?

प्रदेश में कांग्रेस के अंदर सियासी हलचल तेज है. पर्यवेक्षक पीएल पुनिया और प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव की मौजूदगी में बैठकों का दौर शुरू हो गया है. जिसमें गुटबाजी समाप्त करने को लेकर मंथन चल रहा है. क्यों कि बीते दिनों पार्टी के नेताओं की बयानबाजी खुलकर सामने आ चुकी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 16, 2023, 1:11 PM IST

Updated : Apr 16, 2023, 1:27 PM IST

देहरादून में कांग्रेस नेताओं की बैठक

देहरादून: कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में हाई लेवल बैठक शुरू हो गई है. पर्यवेक्षक पीएल पुनिया कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं समेत तमाम नेताओं के साथ बैठक कर रहे हैं. पहली बैठक जिला अध्यक्षों के साथ शुरू हुई है. जिसमें राज्य के हालातों पर चर्चा की जा रही हैं. दोपहर बाद विधायकों पूर्व विधायकों व पूर्व सांसदों के साथ बैठक करेंगे. साथ ही कल अलग-अलग मोर्चे के पदाधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बातचीत होगी.

आलाकमान को देंगे रिपोर्ट:बीते रोज देहरादून पहुंचे कांग्रेस वरिष्ठ नेता पीएल पुनिया ने कांग्रेस के 40 वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की. कांग्रेस नेताओं के बीच चली बयानबाजी को लेकर मंथन जारी है. वहीं कल दोपहर के बाद पर्यवेक्षक पीएल पुनिया दिल्ली के लिए रवाना होंगे. जहां वह पार्टी आलाकमान को उत्तराखंड कांग्रेस के हालातों से रूबरू करवाएंगे. बैठक में प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव भी मौजूद हैं. वहीं प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा है कि उत्तराखंड की समसामयिक मुद्दों के साथ ही कांग्रेस पार्टी के भीतर चल रही बयानबाजी को लेकर भी चर्चा की जा रही है.
पढ़ें-गुटबाजी की खबरों के बीच देहरादून पहुंचे कांग्रेस पर्यवेक्षक पीएल पुनिया, शुरू हुआ मुलाकातों का दौर

क्या बयानबाजी पर लग पाएगी लगाम: फिलहाल देखना होगा कि पीएल पुनिया क्या कांग्रेस पार्टी में चल रहे असंतोष पर विराम लगाने में कामयाब हो पाएंगे या सिर्फ मीटिंग एक खानापूर्ति तक सिमट कर रह जाएगी. बता दें कि पिछले दिनों पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह समेत कई विधायकों ने पार्टी को असहज करने वाली बयानबाजी की है. जिसको लेकर प्रदेश अध्यक्ष आलाकमान के दरबार पर पहुंचे और उन्होंने प्रदेश में पर्यवेक्षक नियुक्ति करने की मांग की. वहीं राज्य के हालातों पर विमर्श करने के लिए उत्तराखंड आने का न्योता दिया था. जिसके बाद प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव समेत पर्यवेक्षक देहरादून पहुंचे.वहीं साल 2022 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को सबसे ज्यादा नुकसान गुटबाजी से हुआ था. तमाम सर्वे में कांग्रेस को आगे बताया जा रहा था, लेकिन ऐन वक्त पर पार्टी पिछड़ गई. साथ ही करारी हार का सामना करना पड़ा था.

Last Updated : Apr 16, 2023, 1:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details