देहरादून:बड़े पर्दे पर विभिन्न एक्शन फिल्मों में अलग-अलग किरदार निभाने वाले सुपरस्टार रजनीकांत इन दिनों आध्यात्मिक यात्रा पर हैं. इसी क्रम में रविवार को अभिनेता रजनीकांत अपनी बेटी ऐश्वर्य और दामाद धनुष के साथ जॉलीग्रांट एयरपोर्ट से ऋषिकेश के लिए रवाना हुए.
बता दें कि अपनी 10 दिनों की आध्यात्मिक यात्रा के दौरान फिल्म अभिनेता रजनीकांत प्रदेश के कई धार्मिक स्थलों का दौरा करने जा रहे हैं. जिसमें केदारनाथ, बदरीनाथ और बाबा टेंपल शामिल हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हाल ही में फिल्म अभिनेता रजनीकांत ने अपनी फिल्म दरबार की शूटिंग पूरी की है. जिसमें वे एक पुलिस अधिकारी का किरदार निभा रहे हैं. ऐसे में फिल्म की शूटिंग पूरी करने के बाद वह मन की शांति के लिए 10 दिनों की आध्यात्मिक यात्रा पर निकले हैं.