उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सुपरस्टार रजनीकांत आध्यात्मिक यात्रा पर पहुंचे उत्तराखंड, देवभूमि से है गहरा लगाव - Dhanush

10 दिनों की आध्यात्मिक यात्रा पर निकले सुपरस्टार रजनीकांत रविवार को अपनी बेटी ऐश्वर्य और दामाद धनुष के साथ जॉली ग्रांट एयरपोर्ट से ऋषिकेश के लिए रवाना हुए.

आज जॉली ग्रांट एयरपोर्ट से ऋषिकेश के लिए हुए रवाना.

By

Published : Oct 14, 2019, 12:04 PM IST

Updated : Oct 14, 2019, 12:20 PM IST

देहरादून:बड़े पर्दे पर विभिन्न एक्शन फिल्मों में अलग-अलग किरदार निभाने वाले सुपरस्टार रजनीकांत इन दिनों आध्यात्मिक यात्रा पर हैं. इसी क्रम में रविवार को अभिनेता रजनीकांत अपनी बेटी ऐश्वर्य और दामाद धनुष के साथ जॉलीग्रांट एयरपोर्ट से ऋषिकेश के लिए रवाना हुए.

बता दें कि अपनी 10 दिनों की आध्यात्मिक यात्रा के दौरान फिल्म अभिनेता रजनीकांत प्रदेश के कई धार्मिक स्थलों का दौरा करने जा रहे हैं. जिसमें केदारनाथ, बदरीनाथ और बाबा टेंपल शामिल हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हाल ही में फिल्म अभिनेता रजनीकांत ने अपनी फिल्म दरबार की शूटिंग पूरी की है. जिसमें वे एक पुलिस अधिकारी का किरदार निभा रहे हैं. ऐसे में फिल्म की शूटिंग पूरी करने के बाद वह मन की शांति के लिए 10 दिनों की आध्यात्मिक यात्रा पर निकले हैं.

ये भी पढ़े:Instagram पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले नेता बने PM मोदी

वहीं अगर बात करें सुपरस्टार रजनीकांत की अगली फिल्म प्रोजेक्ट की तो डायरेक्टर शिवा की अगली फिल्म थलाइवार 168 में नजर आएंगे. यह फिल्म कलानिधि मारन के बैनर तले शूट होगी.

Last Updated : Oct 14, 2019, 12:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details