मसूरी:पहाड़ों की रानी कही जानी वाली मसूरी मेंविंटर कार्निवाल (Mussoorie Winter Carnival) कार्यक्रम, क्रिसमस और नववर्ष के कार्यक्रमों को देखते पुलिस ने कमर कस ली है. यातायात (Mussoorie Transport System), पार्किंग व्यवस्था (Mussoorie Parking Arrangement) के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक यातायात देहरादून (Superintendent of Police Traffic Dehradun) अक्षय कोंडे ने मसूरी पालिका अध्यक्ष, प्रभारी निरीक्षक मसूरी एवं निरीक्षक यातायात द्वितीय के साथ मसूरी के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया.
मसूरी विंटर कार्निवाल, क्रिसमस और नववर्ष के लिए पुलिस ने कसी कमर, यातायात व्यवस्था का लिया जायजा - क्रिसमस और नववर्ष
मसूरी में विंटर कार्निवाल (Mussoorie Winter Carnival) कार्यक्रम, क्रिसमस और नव वर्ष के कार्यक्रमों को देखते पुलिस ने कमर कस ली है. यातायात (Mussoorie Transport System), पार्किंग व्यवस्था (Mussoorie Parking Arrangement) के लिए पुलिस अधीक्षक यातायात देहरादून ने निरीक्षण कर अधिकारियों को निर्देशित किया.
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा मसूरी कोतवाल को यातायात समस्याओं के समाधान (traffic problems solution) के लिए निर्देशित किया गया. मसूरी में पार्किंग समस्या को लेकर किंक्रेग पार्किंग के पदाधिकारियों के साथ बैठक की गयी और किंक्रेग पार्किंग के प्रयोग के लिए योजनाबद्ध तरीके से प्लान बनाया गया. जिसमें बाहर से आने वाले पर्यटकों के वाहनों को किंक्रेग पार्किंग में खड़ा किया जायेगा. वहीं सभी व्यक्तियों को शटल सेवा के माध्यम से पिक्चर पैलेस, लाइब्रेरी चौक, माल रोड तक छोड़ा जायेगा.
पढ़ें-CM धामी बोले- प्रदेश के लिए प्रभावशाली साबित होगा चिंतन शिविर, निकलेगा सुखद परिणाम
पुलिस अधीक्षक यातायात देहरादून अक्षय कोंडे ने कहा कि मसूरी पर्यटन सीजन तथा मसूरी विंटर लाइन कार्निवाल व नये साल के जश्न को लेकर मसूरी में यातायात और पार्किंग व्यवस्था सुव्यवस्थित किये जाने के लिये यातायात सीपीयू की तैनाती सुनिश्चित की जा रही है. जिससे लोगों को परेशानियों का सामना ना करना पड़े.