उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

राम मंदिर जमीन मामले को लेकर सुरेंद्र कुमार ने किया सुंदर कांड का पाठ, जांच की मांग - सुंदर कांड का पाठ

राम मंदिर की जमीन में हुए घोटाले के खिलाफ हरीश रावत के मुख्य प्रवक्ता सुरेंद्र कुमार ने सुंदर कांड का पाठ किया. साथ ही मामले में आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है.

surendra kumar
सुंदर कांड का पाठ

By

Published : Jun 16, 2021, 10:48 AM IST

देहरादून: अयोध्या में राम मंदिर की जमीन में हुए घोटाले का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इस मामले ने हर तरफ राजनीतिक सरगर्मी बढ़ा दी है. इसी कड़ी में पूर्व सीएम हरीश रावत के मुख्य प्रवक्ता सुरेंद्र कुमार ने एक घंटे का उपवास रखकर पंचायती मंदिर में सुंदर कांड का पाठ किया और घोटाले की जांच की मांग की है.

राम मंदिर की जमीन के खरीद में करोड़ों रुपए के घोटाले की जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में कराने की लगातार मांग की जा रही है. इसी कड़ी में सुरेंद्र कुमार ने भी पंचायती मंदिर में एक घंटे का सांकेतिक उपवास रखकर रामायण के सुंदर कांड का पाठ किया और भगवान श्री राम से इस घोटाले में शामिल लोगों को सजा दिलाने की प्रार्थना की.

सुंदर कांड का पाठ.

ये भी पढ़ें: राम मंदिर निर्माण को लेकर जिस जमीन पर विवाद, उसके तीन किरदार, जानिए कैसे हुई डील

सुरेंद्र कुमार ने राम मंदिर के नाम पर जमीन खरीद में हुए घोटाले की जांच सुप्रीम कोर्ट से कराए जाने की मांग की है. उनका कहना है कि इतने बड़े घोटाले के बाद भी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुप्पी साधे बैठे हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को इस मामले की जांच ईडी (Enforcement Directorate), इनकम टैक्स(Income Tax Department) और सीबीआई(Central Bureau of Investigation) जैसी एजेंसियों से करानी चाहिए. लेकिन उनका मौन रहना आश्चर्यजनक बात है.

ये भी पढ़ें: राम मंदिर निर्माण होगा तेज, भरतपुर में बलुआ पत्थर खनन को केंद्र की मंजूरी

वहीं, सुरेंद्र कुमार का कहना है कि 5 मिनट के बीच रजिस्टर्ड दोनों कागजात में राम मंदिर के लिए खरीदी जा रही जमीन की कीमत 2 करोड़ से बढ़कर 18.5 करोड़ रुपए हो जाती है. उन्होंने कहा कि इस पैसे का भुगतान उस धनराशि से किया गया जो करोड़ों भारतीयों ने आस्था से मंदिर निर्माण के लिए दिया था. वहीं इस मामले की जांच देश के सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस और सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में कराने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details