देहरादून: कोविड-19 की दूसरे लहर को मद्देनजर रखते हुए मैदानी एवं पर्वतीय क्षेत्र के समस्त विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में घोषित ग्रीष्मावकाश को बढ़ा दिया गया है. उच्च शिक्षा विभाग ने आदेश जारी करते हुए प्रदेश के समस्त विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में ग्रीष्मावकाश को 19 जून तक विस्तारित कर दिया है.
उत्तराखंड के विवि और महाविद्यालयों में ग्रीष्मावकाश का विस्तार, 19 जून तक रहेंगे बंद - उत्तराखंड के विवि और महाविद्यालयों में ग्रीष्मावकाश
उत्तराखंड के समस्त विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में 19 जून तक ग्रीष्मावकाश बढ़ाया गया है
उत्तराखंड के विवि और महाविद्यालयों में ग्रीष्मावकाश
इससे पहले मैदानी एवं पर्वतीय क्षेत्र के समस्त राजकीय महाविद्यालयों में 7 मई से 12 जून तक ग्रीष्मावकाश की घोषणा की गई थी.
उच्च शिक्षा विभाग ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'यह आदेश राजकीय महाविद्यालयों के साथ ही समस्त अनुदानित अशासकीय महाविद्यालयों एवं उच्च शिक्षा विभागान्तर्गत राज्य के समस्त राज्य एवं निजी विश्वविद्यालयों एवं सम्बद्ध निजी उच्च शिक्षण संस्थानों पर भी पूर्णतया लागू होगा'.