देहरादूनःउद्योग इंटरफेस, उत्पाद विकास और व्यापार प्रबंध के लिए सुमित्र पांडेय को उत्तराखंड स्टेट काउंसिल फोर साइंस एंड टेक्नोलॉजी (यूकोस्ट), उत्तराखंड सरकार द्वारा औद्योगिक सलाहकार के रूप में मनोनीत किया है. माइक्रोबायोलॉजिस्ट सोसाइटी भारत द्वारा सुमित्र पांडेय को 'इंडस्ट्रियल माइक्रोबायोलॉजिस्ट अवार्ड फॉर वेलनेस प्रोडक्ट्स' मिल चुका है. वे सिडकुल मैन्युफैक्चरिंग एवं उत्तराखंड सरकार द्वारा वैलनेस प्रोडक्ट मैनेजमेंट के लिए भी सम्मान प्राप्त कर चुके हैं.
उत्तराखंड में सुमित्र पांडे को बड़ी जिम्मेदारी, यूकॉस्ट में औद्योगिक सलाहकार हुए नियुक्त - औद्योगिक सलाहकार सुमित्र पांडेय
Sumitr Pandey industrial advisor उत्तराखंड सरकार में सुमित्र पांडे को औद्योगिक सलाहकार नियुक्त किया गया है. सुमित्र पांडे वर्तमान में प्रीतम इंटरनेशनल के वाइस प्रेसिडेंट रिसर्च एंड डेवलपमेंट के पद पर कार्यरत हैं.
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Sep 17, 2023, 5:15 PM IST
|Updated : Sep 17, 2023, 7:17 PM IST
सुमित्र पांडेय, वेलनेस उद्योग में विशिष्ट विशेषज्ञ हैं. यूरोप, यूएसए, थाईलैंड, मलेशिया, सिंगापुर, चीन, भारत, मध्य पूर्व और अरब देशों में 25 सालों का कार्य अनुभव को जुटा चुके हैं. उनकी विशेषज्ञता मेडिसिनल हर्ब्स, आयुर्वेद, कॉस्मेटिक्स, वेलनेस केयर, पेय पदार्थ, और खाद्य उत्पादों जैसे विभिन्न क्षेत्रों को शामिल करती है, जो उनके प्रतिबद्धता का प्रतिबिंब है. सुमित्र पांडेय का परिवार पिछली 3 पीढ़ी से वेलनेस रिसर्च में काम कर रहा है. पिता प्रोफेसर ज्ञानेंद्र पांडेय एवं दादा प्रोफेसर रामनाथ वैद्य भारतीय आयुर्वेद का बड़ा नाम रहे हैं. पत्नी डॉ प्रविता हर्बल रिसर्च में कई अंतरराष्ट्रीय कंपनीज में सेवाएं दे चुकी हैं.
ये भी पढ़ेंःपीएम मोदी के जन्मदिन पर सीएम धामी ने 'स्वच्छता लीग मैराथन' को दिखाई हरी झंडी, गिनाई उपलब्धियां
वर्तमान में सुमित्र पांडेय, प्रीतम इंटरनेशनल के वाइस प्रेसिडेंट रिसर्च एंड डेवलपमेंट के पद पर कार्यरत हैं. प्रीतम इंटरनेशनल भारत की प्रमुख निजी और घरेलू देखभाल उत्पादों के लिए भारत की सबसे बड़ी कॉन्ट्रैक्ट निर्माता कंपनी में से एक है. सुमित्र पांडेय कई विश्वविद्यालयों, आईआईटी और अन्य प्रतिष्ठित रिसर्च संस्थानों के साथ शोध परियोजनाओं में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं, जो ज्ञान, अनुसंधान और स्किल डेवलपमेंट आगे बढ़ाने में प्रयासरत हैं. इस अवसर पर सुमित्र पांडेय को उत्तराखंड स्टेट काउंसिल फोर साइंस एंड टेक्नोलॉजी (यूकोस्ट) महानिदेशक प्रोफेसर दुर्गेश पंत, सिडकुल मैन्युफैक्चरिंग के अध्यक्ष डॉ. हरेंद्र गर्ग एवं औषधि वैज्ञानिक प्रो. सत्येंद्र राजपूत ने बधाई दी है.