देहरादून: लंबे समय से मिल रही शिकायतों के बाद महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री रेखा आर्य ने सुजाता सिंह को उनके पद से हटा दिया है. सुजाता सिंह उत्तराखंड महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग की उपनिदेशक पद पर तैनात थी. लंबे समय से मिल रहे शिकायतों के बाद उनका ट्रांसफर हरिद्वार कर दिया गया है.
राज्य मंत्री रेखा आर्य ने सुजाता सिंह के खिलाफ मिली शिकायतों का बारीकी से अवलोकन किया तो पाया कि उनका पूरा सेवाकाल विवादों से पटा हुआ है. इसके साथ ही सुजाता सिंह पर पद का दुरुपयोग, गबन, भ्रष्टाचार और अनुसाशनहीनता सहित कई गंभीर आरोप भी लग चुके हैं.