मसूरी:बीते 21 अगस्त को कमल रतन गेस्ट हाउस में आत्महत्या करने वाले युवक के मामले में नया मोड़ सामने आया है. मामले को लेकर मृतक श्याम कुमार की माता उर्मिला देवी ने पुलिस को तहरीर दी है. जिसमें उन्होंने अपने बेटे की हत्या होने की आशंका जताई है. जिसके आधार पर पुलिस ने घटना के दिन मौके पर मौजूद मृतक की पत्नी ज्योति और रिश्तेदार दीपक, शिवा, कृष्णा, मीनू और संगम के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
कोतवाल भावना कैंथोला ने बताया कि दिल्ली मंगोलपुरी निवासी 33 वर्षीय मृतक श्याम कुमार अपने परिवार और रिश्तेदारों के साथ 19 अगस्त को मसूरी घूमने आए थे. 21 अगस्त की रात कैमल बैक रोड स्थित कमल रतन गेस्ट हाउस के एक कमरे में मृतक श्याम कुमार का शव पंखे से लटका हुए मिला था. जांच के बाद पुलिस ने प्रथम दृष्टा में इसे आत्महत्या माना था.