उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Uttarakhand: बीआरपी और सीआरपी पदों के लिए मांगे सुझाव, 5 जुलाई अंतिम तारीख - राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा उत्तराखंड बंशीधर तिवारी

शिक्षा विभाग की तरफ से समग्र शिक्षा केंद्र के तहत ब्लॉक रिसोर्स पर्सन और क्लस्टर रिसोर्स पर्सन के पदों पर नियुक्ति के लिए सुझाव आमंत्रित किए गए हैं. आगामी 5 जुलाई तक सभी जिलों से सुझाव मांगे गए हैं.

Uttarakhand News
बीआरपी और सीआरपी पदों के लिए मांगे सुझाव

By

Published : Jun 27, 2022, 3:30 PM IST

देहरादून: शिक्षा विभाग की तरफ से समग्र शिक्षा केंद्र के तहत ब्लॉक रिसोर्स पर्सन और क्लस्टर रिसोर्स पर्सन के पदों पर नियुक्ति के लिए सुझाव आमंत्रित किए गए हैं. राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा उत्तराखंड की तरफ से यह सुझाव आमंत्रित करते हुए कहा गया है कि अब तक शिक्षकों को ही बीआरपी और सीआरपी के पदों पर नियुक्त किया जाता था. लेकिन शिक्षकों को इस महत्वपूर्ण दायित्व के कारण अपने तैनाती स्कूलों में अपनी सेवाएं नहीं दी गई हैं.

इसलिए इन महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्ति के लिए शिक्षकों को ही वरीयता दी जाए या इसके अलावा आउटसोर्स से इन पदों पर नियुक्ति की जाए, इस पर निर्णय लिए जाने के लिए शिक्षा से जुड़े लोगों से आगामी 5 जुलाई तक सुझाव आमंत्रित किए गए हैं. राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा उत्तराखंड बंशीधर तिवारी ने कहा कि विद्यालयी शिक्षा में गुणात्मक सुधार के लिए समय-समय पर राज्य सरकार के साथ ही भारत सरकार भी केंद्र पोषित योजनाओं के माध्यम से कई कार्यक्रम संचालित करती है. जिसके तहत इन कार्यक्रमों के क्रियान्वयन के लिए विभिन्न पदों पर नियुक्तियां की जाती हैं.

इसी क्रम में उत्तराखंड में समग्र शिक्षा के तहत ब्लॉक रिसोर्स पर्सन (बीआरपी) के 285 व क्लस्टर रिसोर्स पर्सन (सीआरपी) के 670 पदों पर नियुक्ति होनी है. उन्होंने बताया कि इससे पूर्व इन पदों पर शिक्षकों को नियुक्ति दी जाती रही है और उन्होंने अपने कार्य का सफल संपादन भी किया है.
ये भी पढ़ें: अब ऑनलाइन भरे जाएंगे 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के आवेदन, इसी साल शुरुआत

राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा बंशीधर तिवारी ने कहा कि विगत कुछ वर्षों से शिक्षकों को शिक्षण कार्य के साथ अतिरिक्त कार्य भी करने पड़ते हैं. वहीं बीआरपी और सीआरपी के पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति के बाद वह अपने स्कूलों के शिक्षण कार्यों में समय नहीं दे पाते थे. इस कारण विद्यालयों में शिक्षण कार्य भी प्रभावित होते हैं. इसलिए छात्र-छात्राओं का शिक्षण कार्य प्रभावित न हो, इसके लिए अन्य माध्यमों से भी बीआरपी और सीआरपी जैसे पदों पर नियुक्तियां की जा सकती हैं.

इसको देखते हुए बीआरपी और सीआरपी पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति की जाए या आउटसोर्स इन पदों को भरा जाए, इसके अंतिम निर्णय के लिए शिक्षा से जुड़े शिक्षकों, छात्रों, अधिकारियों, अभिभावकों सहित जनप्रतिनिधियों एवं जनसामान्य सहित बुद्धिजीवियों से आगामी 5 जुलाई तक सभी जिलों से सुझाव मांगे गए हैं. सुझाव आने के बाद ही इस पर शिक्षा विभाग आगे की कार्रवाई करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details