ऋषिकेश: कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए और जनता की मदद के लिए गन्ना चीनी विकास बोर्ड के अध्यक्ष भगत राम कोठारी ने अपने एकाउंट से मुख्यमंत्री राहत कोष में 11 लाख रुपए जमा कराए हैं. कोरोना जैसी महामारी से निपटने के लिए विधायक और सांसद अपनी निधि से राशि दे रहे हैं. वहीं राज्यमंत्री भगत राम कोठारी द्वारा निजी खाते से आर्थिक मदद देना कोरोना से जंग में कारगार साबित होगा. राज्यमंत्री भगत राम कोठारी ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि उनके लिए राष्ट्र पहले है, उसके बाद कुछ और है.
कोरोना से 'जंग': राज्य मंत्री कोठारी ने 11 लाख रुपए सीएम राहत कोष में किये जमा - ऋषिकेश में कोरोना वायरस
गन्ना चीनी विकास बोर्ड के अध्यक्ष भगत राम कोठारी ने अपने एकाउंट से मुख्यमंत्री राहत कोष में 11 लाख रुपए जमा कराए हैं.
गन्ना चीनी विकास बोर्ड का योगदान
ये भी पढ़ें:बागेश्वर: जंगली जानवर का शिकार करने गए चार लोग गुफा में फंसे, तीन को बमुश्किल किया रेस्क्यू
राज्यमंत्री भगत राम कोठारी के मुताबिक, कोरोना वायरस के कारण हो रही महामारी से निपटने के लिए सभी को आगे आना पड़ेगा. देश को इस समय हर एक व्यक्ति के सहयोग की जरूरत है. लोग कम से कम घर से बाहर निकलें. देश के जो लोग भी सक्षम हैं, उनको अपने-अपने स्तर पर जैसे संभव हो लोगों की सहायता करनी चाहिए.
Last Updated : Mar 27, 2020, 10:21 AM IST