उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

प्रदेश सरकार ने किया गन्ने का परामर्शी मूल्य घोषित, किसानों के चेहरे में नहीं लौटी रौनक - उत्तराखंड गन्ने का परामर्शी मूल्य न्यूज

उत्तराखंड सरकार ने गन्ने का परामर्शी मूल्य तय कर दिया है. सरकार द्वारा तय मूल्य के अनुसार सामान्य प्रजाति के गन्ने का मूल्य 317 और अगेती का 327 रुपये प्रति क्विंटल घोषित किया गया है.

उत्तराखंड गन्ने का परामर्शी मूल्य न्यूज
गन्ने का परामर्शी मूल्य घोषित .

By

Published : Dec 18, 2019, 11:03 PM IST

देहरादून : उत्तराखंड सरकार ने आखिरकार गन्ने का परामर्शी मूल्य तय कर दिया है. हालांकि इससे गन्ना किसानों के चेहरे पर रौनक नहीं लौटी है. इस बार राज्य सरकार ने परामर्शी मूल्य में कोई बढ़ोतरी नहीं की है .

सरकार द्वारा तय मूल्य के अनुसार सामान्य प्रजाति के गन्ने का मूल्य 317 और अगेती का 327 रुपये प्रति क्विंटल घोषित किया गया है. खास बात यह है कि इस बार परामर्शी मूल्य में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है, जिससे गन्ना किसानों को कुछ मायूसी हो सकती है. गौर करने वाली बात यह है कि उत्तर प्रदेश में भी इस बार परामर्शी मूल्य में बढ़ोतरी नहीं की थी.

यह भी पढ़ें-अपणुं उत्तराखंडः दिनभरै 10 खास खबर, एक नजर मां

बता दें कि गन्ना किसान अब तक गन्ने की पेराई शुरू होने के बावजूद गन्ने का परामर्शी मूल्य घोषित नहीं होने से खासे परेशान थे. ऐसे में अब सरकार ने मूल्य घोषित कर किसानों के मूल्य को लेकर संशय को खत्म कर दिया है. इससे पहले केंद्र सरकार भी गन्ने पर परामर्शी मूल्य तय कर चुकी है और केंद्र की तरफ से भी इस मूल्य को नहीं बढ़ाया गया था .

ABOUT THE AUTHOR

...view details