देहरादून : उत्तराखंड सरकार ने आखिरकार गन्ने का परामर्शी मूल्य तय कर दिया है. हालांकि इससे गन्ना किसानों के चेहरे पर रौनक नहीं लौटी है. इस बार राज्य सरकार ने परामर्शी मूल्य में कोई बढ़ोतरी नहीं की है .
सरकार द्वारा तय मूल्य के अनुसार सामान्य प्रजाति के गन्ने का मूल्य 317 और अगेती का 327 रुपये प्रति क्विंटल घोषित किया गया है. खास बात यह है कि इस बार परामर्शी मूल्य में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है, जिससे गन्ना किसानों को कुछ मायूसी हो सकती है. गौर करने वाली बात यह है कि उत्तर प्रदेश में भी इस बार परामर्शी मूल्य में बढ़ोतरी नहीं की थी.