डोईवाला:शुगर मिल के पेराई सत्र को शुरू हुए 2 हफ्ते बीत चुके हैं, लेकिन किसानों का 10 करोड़ रुपए के गन्ने का भुगतान अभी तक नहीं हो पाया है. जबकि शुगर मिल प्रशासन ने आंदोलन की चेतावनी के बाद भुगतान के लिए 1 हफ्ते का समय मांगा गया था. 2 हफ्ते का समय बीत जाने के बाद भी किसानों का गन्ने का भुगतान नहीं हो पाया है, जिससे किसान एक बार फिर बड़े आंदोलन की तैयारी में हैं.
किसानों का कहना है कि मिल प्रशासन की ओर से पेराई सत्र के चलने के बाद 1 हफ्ते के अंदर गन्ने के भुगतान का आश्वासन दिया गया था. लेकिन एक हफ्ते की जगह 2 हफ्ते बीत जाने के बाद भी किसानों का गन्ने का 10 करोड़ रुपयों का भुगतान नहीं हो पाया है. जिससे किसान मायूस है. किसानों का यह भी कहना है कि 1 या 2 दिन और मिल प्रशासन का इंतजार करेंगे, उसके बाद आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा.