डोइवालाःदिवंगत प्रकाश पंत को शुगर मिल के अधिकारियों और कर्मचारियों ने श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उन्होंने गन्ना मंत्री के याद में श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर दो मिनट का मौन रखा. साथ ही कहा कि गन्ना मंत्री और वित्त मंत्री रहते हुए प्रकाश पंत हमेशा किसानों और कर्मचारियों के लिए चिंतित रहते थे. पंत के वित्त मंत्री रहने के दौरान गन्ना भुगतान और वेतन संबंधित ज्यादा दिक्कतें नहीं हुई. उधर, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने भी उनके निधन पर शोक जताते हुए कहा कि ये उत्तराखंड की राजनीति में बड़ी क्षति है. पंत ने हमेशा पक्ष-विपक्ष से ऊपर उठकर समन्वय बनाने का किया काम था.
उत्तराखंड चीनी विकास बोर्ड के अध्यक्ष और राज्य मंत्री भगतराम कोठारी ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उनकी मुलाकात अमेरिका जाते हुए प्रकाश पंत से हुई थी. प्रकाश पंत ने कहा था कि वो जल्दी ठीक होकर वापस आएंगे और वो ऋषिकेश में पूजा-पाठ करेंगे. उन्होंने कहा कि जब भी वे किसानों की समस्या लेकर प्रकाश पंत के पास गए तो उन्होंने गन्ना किसानों के प्रति अपना चिंता जाहिर करते हुए तत्काल कार्रवाई की थी. शुगर मिल के अधिशासी निदेशक मनमोहन सिंह रावत ने कहा कि पंत जैसे मृदुभाषी और मिलनसार नेता कम ही देखने को मिलते हैं. उनके कार्यकाल में शुगर मिल में जितनी भी दिक्कतें आईं, उन्होंने उसे दूर करने का काम किया था.
ये भी पढ़ेंःअंतरराष्ट्रीय सीमा पर बनकर तैयार हुआ पुल, 12 हजार फीट की ऊंचाई पर जवानों को मिलेगी मदद