देहरादून:विधानसभा में सरकारी और गैर-सरकारी चीनी मिलों के कर्मचारियों के वेतन वृद्धि मुद्दे पर शुगर वेज बोर्ड की बैठक आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता हरक सिंह रावत द्वारा की गई. इस बैठक में वेतन वृद्धि को लेकर उप समिति गठित करने के आदेश दिए गए हैं.
श्रम मंत्री हरक सिंह रावत की अध्यक्षता में बुधवार को वेज बोर्ड की बैठक बुलाई गई. बैठक में चीनी मिल के कर्मचारियों की समस्या और विवादों के निपटारे के लिए उप-समिति का गठन करने के निर्देश दिए गए. जिसकी अध्यक्षता अपर सचिव श्रम करेंगे. इस समिति में संयुक्त आयुक्त श्रम, महाप्रबन्धक चीनी मिल, वित्त नियंत्रक और दो सांख्यिकीय विशेषज्ञ शामिल होंगे. यह समिति अपनी रिपोर्ट बोर्ड को देगी.