उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शुगर मिल कर्मचारियों के वेतन को लेकर कमेटी गठित, रिपोर्ट आने के बाद होगा फैसला

प्रदेश के श्रम मंत्री हरक सिंह रावत ने विधानसभा में सरकारी एवं गैर-सरकारी चीनी मिलों में कार्यरत कर्मचारियों के संबंध में शुगर वेज बोर्ड की बैठक ली.  बैठक में कर्मचारियों के वेतन वृद्धि को लेकर एक उप समिति गठित करने का आदेश जारी किया गया.

हरक सिंह रावत ने ली शुगर वेज बोर्ड की बैठक

By

Published : Jul 24, 2019, 10:44 PM IST

Updated : Jul 24, 2019, 11:52 PM IST

देहरादून:विधानसभा में सरकारी और गैर-सरकारी चीनी मिलों के कर्मचारियों के वेतन वृद्धि मुद्दे पर शुगर वेज बोर्ड की बैठक आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता हरक सिंह रावत द्वारा की गई. इस बैठक में वेतन वृद्धि को लेकर उप समिति गठित करने के आदेश दिए गए हैं.

हरक सिंह रावत ने ली शुगर वेज बोर्ड की बैठक

श्रम मंत्री हरक सिंह रावत की अध्यक्षता में बुधवार को वेज बोर्ड की बैठक बुलाई गई. बैठक में चीनी मिल के कर्मचारियों की समस्या और विवादों के निपटारे के लिए उप-समिति का गठन करने के निर्देश दिए गए. जिसकी अध्यक्षता अपर सचिव श्रम करेंगे. इस समिति में संयुक्त आयुक्त श्रम, महाप्रबन्धक चीनी मिल, वित्त नियंत्रक और दो सांख्यिकीय विशेषज्ञ शामिल होंगे. यह समिति अपनी रिपोर्ट बोर्ड को देगी.

पढ़ें-लक्ष्मण झूला पुल बंद होने से राम झूला पर बढ़ा भार, हर पल मंडरा रहा खतरा

जिसके अध्ययन के बाद बोर्ड अपना अन्तिम निर्णय लेगी. बैठक में कहा गया कि कर्मचारियों के हितों का पूरा ध्यान रखा जाएगा.

Last Updated : Jul 24, 2019, 11:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details