ऋषिकेश: एम्स ऋषिकेश में भर्ती पर्यावरणविद सुंदरलाल बहुगुणा की हालत स्थिर बनी हुई है. उनका शुगर लेवल ज्यादा होने के कारण मधुमेह विभाग की टीम अब उनके अन्य परीक्षण करेगी.
पर्यावरणविद सुंदरलाल बहुगुणा के कोरोना संक्रमित होने पर उन्हें 8 मई को एम्स में भर्ती किया गया था. उन्हें नॉन इनवेसिव वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है. मंगलवार को उनकी स्वास्थ्य संबंधी जानकारी देते हुए एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि बीते रोज उनका शुगर जांच की गई. उनका उपचार कर रहे डॉक्टरों के मुताबिक उनके फास्टिंग शुगर लेवल की रिपोर्ट ज्यादा आ रही है. उनका बीपी सामान्य है और ऑक्सीजन लेवल 93% है.