उत्तराखंड

uttarakhand

पर्यावरणविद सुंदरलाल बहुगुणा की हालत स्थिर, शुगर लेवल बढ़ा

By

Published : May 19, 2021, 6:32 AM IST

एम्स ऋषिकेश में भर्ती पर्यावरणविद सुंदरलाल बहुगुणा की हालत स्थिर बनी हुई है. शुगर लेवल बढ़ने से अब मधुमेह विभाग उनके अन्य परीक्षण करेगा.

RISHIKESH
ऋषिकेश

ऋषिकेश: एम्स ऋषिकेश में भर्ती पर्यावरणविद सुंदरलाल बहुगुणा की हालत स्थिर बनी हुई है. उनका शुगर लेवल ज्यादा होने के कारण मधुमेह विभाग की टीम अब उनके अन्य परीक्षण करेगी.

पर्यावरणविद सुंदरलाल बहुगुणा के कोरोना संक्रमित होने पर उन्हें 8 मई को एम्स में भर्ती किया गया था. उन्हें नॉन इनवेसिव वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है. मंगलवार को उनकी स्वास्थ्य संबंधी जानकारी देते हुए एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि बीते रोज उनका शुगर जांच की गई. उनका उपचार कर रहे डॉक्टरों के मुताबिक उनके फास्टिंग शुगर लेवल की रिपोर्ट ज्यादा आ रही है. उनका बीपी सामान्य है और ऑक्सीजन लेवल 93% है.

ये भी पढ़ेंः सांसद अजय टम्टा ने 4 जिलों को सांसद निधि से दिए 5 करोड़ रुपए

हरीश मोहन ने बताया कि विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम उनके ब्लड शुगर को नियंत्रित करने का प्रयास कर रही है. शुगर ज्यादा होने के कारण अब मधुमेह विभाग के चिकित्सकों के परामर्श के आधार पर उनके अन्य परीक्षण किये जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details