उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सावधान! इस दिवाली शुगर फ्री मिठाइयां बिगाड़ न दें सेहत, हो सकती है ये घातक बीमारी - शुगर फ्री मिठाई

देहरादून में दिवाली के त्योहार पर शुगर फ्री मिठाइयां बनाई जा रही हैं. ये मिठाइयां स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव डाल सकती हैं. साथ ही कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी को भी बढ़ावा दे सकती हैं.

शुगर फ्री मिठाई खाने से पहले हो जाएं सावधान.

By

Published : Oct 21, 2019, 7:28 PM IST

Updated : Oct 22, 2019, 12:05 PM IST

देहरादून: देशभर में 27 अक्टूबर को रोशनी का पर्व दीपावली मनाया जाएगा. ऐसे में बाजार में तरह-तरह की मिठाइयां, चॉकलेट्स इत्यादि उपलब्ध हैं. इसमें कई मिठाइयां और चॉकलेट ऐसी भी हैं जो शुगर फ्री है. लेकिन, क्या ये शुगर फ्री चॉकलेट्स और मिठाइयां आपकी सेहत के लिए लाभदायक हैं. देखिए ये रिपोर्ट...

गौरतलब है कि अगर आप डायबिटीज के शिकार हैं या फिर डायटिंग पर हैं. साथ ही शुगर फ्री मिठाइयों से इस बार अपनी दीपावली में मिठास भरने की सोच रहे हैं तो जरा सावधान हो जाएं. शुगर फ्री प्रोडक्ट्स को लेकर डायटीशियन ऋतु रस्तोगी बताती हैं कि मार्केट में जितने भी तरह के शुगर फ्री प्रोडक्ट्स उपलब्ध हैं. वो आपकी सेहत के लिए बिल्कुल भी लाभदायक नहीं हैं. इन प्रोडक्ट्स के सेवन से आपको कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी तक हो सकती है. इसके साथ ही कई बार इन शुगर फ्री प्रोडक्ट्स की वजह से आपका वजन घटने की जगह बढ़ भी सकता है.

शुगर फ्री मिठाई खाने से पहले हो जाएं सावधान.

ये भी पढ़ें:पालिकाध्यक्ष से अभद्रता करने वालों की गिरफ्तारी की मांग, व्यापारियों ने दी आंदोलन की चेतावनी

राजधानी देहरादून की कुछ मिठाइयों की दुकानों में जाकर जब हमने मिठाई व्यापारियों से बात की तो उन्होंने बताया कि राजधानी में शुगर फ्री मिठाइयों की काफी कम डिमांड है. त्योहारी सीजन में लोग मावे की मिठाइयां, आटे के लड्डू इत्यादि खरीदना ज्यादा पसन्द कर रहे हैं.

Last Updated : Oct 22, 2019, 12:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details