उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सूफी गायक कैलाश खेर दोस्तों संग पहुंचे मसूरी, कहा- सुंदर वादियों का हूं मुरीद - Sufi singer Kailash Kher reached Mussoorie

मसूरी के मुरीद कैलाश खेर ने परिवार और दोस्तों संग किया पहाड़ों की रानी की दीदार.

कैलाश खेर पहुंचे मसूरी.

By

Published : May 28, 2019, 11:05 PM IST

मसूरी: बॉलीवुड के मशहूर सूफी गायक कैलाश खेर अपनी बहन और दोस्तों के साथ मसूरी की खूबसूरत वादियों का दीदार किया. उन्होंने मसूरी के कई पर्यटन क्षेत्रों के साथ मालरोड की भी सैर की. निजी दौरे पर मसूरी पहुंचे कैलाश खेर ने अपने प्रशंसकों को निराश न करते हुए साथ सेल्फी खिंचाई और ओटोग्राफ भी दिया. मसूरी में सैर सपाटा करने के बाद कैलाश मंगलवार को वापस ऋषिकेश रवाना हो गए.

सूफी गायक कैलाश खेर दोस्तों संग पहुंचे मसूरी

कैलाश खेर ने सोमवार की शाम को दोस्तों और बहन के साथ मसूरी की वादियों का दीदार किया. इस दौरान उन्होंने अपने सुपर हिट सूफी गीत सुनाकर लोगों का मन मोह लिया. कैलाश खेर ने इस दौरान मीडिया से दूरी बनाई रखी.

उत्तराखंड के शिव गुफा में कैलाश खेर.

पढ़ें-फौज में नौकरी दिलाने के नाम पर 8 लाख रुपए की ठगी, भागने की फिराक में थे आरोपी, पकड़े गए

कैलाश खेर को मसूरी का प्राकृतिक सौंदर्य हर बार अपनी ओर खींच लाता है. यही वजह है कि उन्हें जैसे ही फुर्सत मिलती है वो मसूरी पहुंच जाते हैं. बताया जा रहा है कि कैलाश खेर को मसूरी में 30 मई तक रुकना था. लेकिन, किसी जरूरी काम के कारण मंगलवार दोपहर ऋषिकेश रवाना हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details