उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जानें देहरादून में कितने 'वाला', हर 'वाला' का है अपना खास महत्व - वाला

देहरादून शहर और जनपद की बाद करें तो यहां लगभग 150 गांव और कॉलोनियों के नाम के बाद वाला शब्द जोड़ा गया है. जैसे डोइवाला, डालनवाला, मियांवाला, हर्रावाला, मक्कवाला, अम्बीवाला, जोगीवाला, छिद्दरवाला, डोभालवाला, चुक्खुवाला, धामावाला, निम्बुवाला और आमवाला आदि कई ऐसे नाम हैं.

dehradun

By

Published : May 28, 2019, 7:04 PM IST

Updated : May 28, 2019, 7:39 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड की राजधानी देहरादून किसी पहचान की मोहताज नहीं है. पर्यटन नगरी के साथ यहां कई ऐसे संस्थान हैं जो दून को देश और दुनिया में एक अलग पहचान दिलाते हैं. हालांकि, ये शहर एक विशेष कारण से भी प्रसिद्ध है, वो है 'वाला'. जी हां, देहरादून में कई इलाकों में नाम के बाद वाला शब्द जोड़ा गया है.

पढ़ें- ईटीवी भारत पड़ताल: बीजेपी के 7 सांसदों से जुड़ा VIRAL पोस्ट निकला झूठ

देहरादून शहर और जनपद की बाद करें तो यहां लगभग 150 गांव और कॉलोनियों के नाम के बाद वाला शब्द जोड़ा गया है. जैसे डोइवाला, डालनवाला, मियांवाला, हर्रावाला, मक्कवाला, अम्बीवाला, जोगीवाला, छिद्दरवाला, डोभालवाला, चुक्खुवाला, धामावाला, निम्बुवाला और आमवाला आदि कई ऐसे नाम हैं. गांव और कॉलोनियों के नाम के बाद वाला शब्द जुड़ने को लेकर भी एक कहानी है.

जानें देहरादून में कितने 'वाला'

इस बारे में इतिहास के प्रोफेसर रविशरण दीक्षित ने बताया कि देहरादून जनपद में वाला शब्द अग्रेजों के जमाने से जुड़ा हुआ है. हालांकि इतिहास में इसको लेकर कोई खास जानकारी नहीं है. लेकिन जानकार बताते हैं कि किसी भी इलाके के नाम के साथ 'वाला' शब्द जोड़ने का औचित्य यह समझा जा सकता है कि शायद उस इलाके की पहचान ही उसके नाम के साथ जुड़े पहले शब्द से होती होगी. जैसे आमवाला के बारे में जानकारों की मानें तो एक समय में इस इलाके में काफी अच्छी संख्या में आम के पेड़ हुआ करते थे. इसलिए इस इलाके का नाम आमवाला पड़ गया.

बता दें कि उत्तराखंड के जाने-माने लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी ने अपने पुत्र के साथ गाये एक गढ़वाली लोक गीत- 'देहरादून वाला हूं', इस लोक गीत में उन्होंने देहरादून के कई इलाकों को जिक्र किया है. जिनके नाम के साथ वाला शब्द जुड़ा है.

पढ़ें- उत्तराखंड फतह करने के बाद सीएम त्रिवेंद्र ने दी टी-पार्टी, कहा- राज्य के विकास के लिए PM मोदी साथ

इस प्रसिद्ध गीत के बारे में नरेंद्र सिंह नेगी के बेटे कविलाश नेगी बताते हैं कि ये गीत विशेषकर उन लोगों के लिए लिखा गया है जो उत्तराखंड के पहाड़ों से वास्ता रखने के बावजूद भी खुद को पहाड़ी कहने से गुरेज करते हैं. यही कारण है कि इस गाने का नाम देहरादून वाला हूं रखा गया. वहीं इस गीत के बोल के तौर पर देहरादून के कई इलाकों के नाम भी गुनगुनाए गए हैं. जिनके नाम के साथ वाला शब्द जुड़ता है.

देहरादून के इन इलाकों के साथ आखिर वाला शब्द क्यों जुड़ा हुआ है? इसकी जानकारी कविलाश को भी नहीं है. लेकिन उनका माना है कि जैसे आम भाषा में हम किसी दिल्ली के रहने वाले व्यक्ति को दिल्ली वाला कह देते हैं. शायद कई सालों पहले देहरादून में भी वाला शब्द इसी तरह यहां के अलग-अलग इलाकों के साथ जुड़ता चला गया होगा.

Last Updated : May 28, 2019, 7:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details