देहरादून:उत्तराखंड की राजधानी देहरादून किसी पहचान की मोहताज नहीं है. पर्यटन नगरी के साथ यहां कई ऐसे संस्थान हैं जो दून को देश और दुनिया में एक अलग पहचान दिलाते हैं. हालांकि, ये शहर एक विशेष कारण से भी प्रसिद्ध है, वो है 'वाला'. जी हां, देहरादून में कई इलाकों में नाम के बाद वाला शब्द जोड़ा गया है.
पढ़ें- ईटीवी भारत पड़ताल: बीजेपी के 7 सांसदों से जुड़ा VIRAL पोस्ट निकला झूठ
देहरादून शहर और जनपद की बाद करें तो यहां लगभग 150 गांव और कॉलोनियों के नाम के बाद वाला शब्द जोड़ा गया है. जैसे डोइवाला, डालनवाला, मियांवाला, हर्रावाला, मक्कवाला, अम्बीवाला, जोगीवाला, छिद्दरवाला, डोभालवाला, चुक्खुवाला, धामावाला, निम्बुवाला और आमवाला आदि कई ऐसे नाम हैं. गांव और कॉलोनियों के नाम के बाद वाला शब्द जुड़ने को लेकर भी एक कहानी है.
इस बारे में इतिहास के प्रोफेसर रविशरण दीक्षित ने बताया कि देहरादून जनपद में वाला शब्द अग्रेजों के जमाने से जुड़ा हुआ है. हालांकि इतिहास में इसको लेकर कोई खास जानकारी नहीं है. लेकिन जानकार बताते हैं कि किसी भी इलाके के नाम के साथ 'वाला' शब्द जोड़ने का औचित्य यह समझा जा सकता है कि शायद उस इलाके की पहचान ही उसके नाम के साथ जुड़े पहले शब्द से होती होगी. जैसे आमवाला के बारे में जानकारों की मानें तो एक समय में इस इलाके में काफी अच्छी संख्या में आम के पेड़ हुआ करते थे. इसलिए इस इलाके का नाम आमवाला पड़ गया.