उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून: अस्थाई जेल बनाने की तैयारियों में जुटा प्रशासन, कैदियों में कोरोना की पुष्टि

जिला कारागार देहरादून सात कैदियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से जेल प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. जिसके बाद जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि जेल में जो भी कोरोना के मामले आए है वह बीमार कैदियों को उपचार के दौरान बाहरी अस्पतालों में ले जाने के कारण हुआ है.

jail
जेल

By

Published : Jul 26, 2020, 10:51 PM IST

Updated : Jul 27, 2020, 12:24 AM IST

देहरादून:दून जिला जेल में सात कैदियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से जेल प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. हालांकि, जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि जेल में जो भी कोरोना के मामले आए है वह बीमार कैदियों को उपचार के दौरान बाहरी अस्पतालों में ले जाने के कारण हुआ है. जेल को सैनिटाइज किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जेल के अंदर ही क्वारंटाइन सेंटर बनाए गए हैं. इस तरह के माहौल को देखते हुए जेल प्रशासन को निर्देशित किया गया है कि अब कैदियों को बाहर से अंदर लाने से पहले कोरोना टेस्ट किया जाएगी. टेस्ट में रिपोर्ट निगेटिव नहीं आने तक उसे क्वारंटाइन सेंटर में ही रखा जाएगा.

अस्थाई जेल बनाने की तैयारियों में जुटा जेल प्रशासन.

बता दें कि, जेल प्रशासन द्वारा शुक्रवार को एक कैदी का एम्स में दिल का ऑपरेशन कराने ले जाया गया. इस दौरान कैदी का कोरोना टेस्ट कराया गया. जिसमें कैदी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उसके बाद जेल प्रशासन ने संक्रमित के संपर्क में आने वाले और उसके आसपास के 86 कैदियों का टेस्ट कराया. जिसमें सात कैदियों में कोरोना की पुष्टि हुई है.

पढ़ें:रुद्रपुर: 77 लोगों में कोरोना की पुष्टि, स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप

जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने बताया की देहरादून का जेल अन्य जनपदों के जेलों की अपेक्षा काफी बड़ा है. वहीं, जेल के भीतर क्वारंटाइन सेंटर भी है. जेल बनाने का मैनुअल में एक प्रक्रिया होता है. उसके अनुसार तैयारी चल रही है. जल्द ही अस्थाई जेल की व्यवस्था भी कर दी जाएगी.

Last Updated : Jul 27, 2020, 12:24 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details