उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सुब्रमण्यम स्वामी का ट्वीट- पुस्तक कमेटी से हटाए जाएंगे राष्ट्र विरोधी, निशंक की तारीफ की - education system will soon improve

बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी का कहना है कि पुस्तक कमेटी से राष्ट्र विरोधी तत्वों को हटाया जाएगा. स्वामी ने ट्वीट कर कहा कि उनकी आज HRD मिनिस्टर रमेश पोखरियाल निशंक से फोन पर अच्छी बातचीत हुई है.

Subramanian Swamy
सुब्रमण्यम स्वामी का ट्वीट

By

Published : Jun 24, 2020, 12:10 PM IST

Updated : Jun 24, 2020, 1:27 PM IST

देहरादून: सुब्रमण्यम स्वामी ने मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक की तारीफ की है. स्वामी ने ट्वीट कर कहा कि- 'आज मेरी HRD मिनिस्टर से फोन पर बहुत अच्छी बातचीत हुई. वो शांतिपूर्वक शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए बहुत अच्छा काम कर रहे हैं. जल्द ही उनके प्रस्ताव कैबिनेट को भेजे जाएंगे. इसके बाद पुस्तक कमेटी नए सिरे से बनाई जाएगी. इस कमेटी से राष्ट्र विरोधियों को हटा दिया जाएगा.'

ये भी पढ़ें :लॉकडाउन में कैसे मिलेगा पीएफ का पैसा, जानें इस खास रिपोर्ट में

सुब्रमण्यम स्वामी अपने तीखे तेवर और धारदार बयानों के लिए चर्चित हैं. उन्होंने अपने आदर्शों के लिए निर्भीक होकर संघर्ष किया है. भारत में आपातकाल के दौरान संघर्ष, तिब्बत में कैलाश-मानसरोवर यात्री मार्ग खुलवाने में उनके प्रयास, भारत-चीन सम्बन्धों में सुधार, भारत द्वारा इजरायल की राजनैतिक स्वीकारोक्ति, आर्थिक सुधार और हिन्दू पुनरुस्थान आदि अनेक उल्लेखनीय कार्य उन्होंने किये हैं.

Last Updated : Jun 24, 2020, 1:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details