देहरादून:कृषि कानूनों को लेकर दिल्ली बॉर्डर पर किसानों का प्रदर्शन पिछले एक महीने जारी है. किसानों के विरोध का आम आदमी पार्टी खुलकर समर्थन कर रही है. उत्तराखंड में भी आदमी पार्टी और कांग्रेस इस मुद्दे को लेकर सरकार को घेरने में लगे हैं. दोनों दलों के द्वारा की जा रही राजनीति पर प्रदेश के कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने निशाना साधा है. साथ ही उन्होंने कहा जो राजनीतिक दल अपनी जमीन खो चुके हैं, उन लोगों के साथ बिचौलिए मिलकर इन बिलों का विरोध कर रहे हैं.
कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि तीनों कृषि बिल किसानों को संरक्षण देने के लिए बनाए गए हैं. फसल के ऊपर से लेकर इस्तेमाल करने तक मुख्य रूप से 3 चैनल काम करते हैं. पहले चैनल में किसान फसलों को उगाता है. दूसरा चैनल अदृश्य रूप से कार्य करता है, यह फसलों को बाजारों तक लाता है. इसके बाद तीसरा चैनल जो इसे कंज्यूम करता है. मगर जिस तरह की स्थितियां देश में बनी हुई हैं, उसमें किसान को फसल के सही दाम नहीं मिल रहे हैं. इसके साथ ही कंज्यूमर को भी महंगे दामों में उत्पाद मिल रहे हैं.