उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

किसानों की आय को बढ़ने में रेलवे निभाएगा बड़ी भूमिका, कृषि मंत्री ने ली बैठक

कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने बैठक में कहा कि आय दोगुना करने के लिए किसानों को अधिक से अधिक सुविधांए प्रदान करते हुए बेहतर मार्केटिंग आधार संरचना तैयार किया जाए. विभिन्न राज्यों में लगने वाली किसान मंडी में फल और सब्जी के परिवहन लागत में 50 प्रतिशत सब्सिडी केंद्रीय वाणिज्य मंत्रालय द्वारा रेलवे को दी जा रही है.

Agriculture Minister Subodh Uniyal
कृषि मंत्री सुबोध उनियाल

By

Published : Feb 13, 2021, 12:43 PM IST

Updated : Feb 13, 2021, 12:49 PM IST

देहरादून:कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने विधानसभा स्थित सभागार कक्ष में भारत सरकार की किसान रेल संचालन योजना के सम्बन्ध में बैठक की. बैठक में उन्होंने कहा कि किसानों की आय दोगुनी करने के लिए किसान रेल चलाया जाएगा. बैठक में रेलवे विभाग एवं उद्यान विभाग के अधिकारियों एवं किसानों, व्यापारियों और मंडी समिति के सदस्यों को निर्देशित किया गया.

किसानों की आय को बढ़ने में रेलवे निभाएगा बड़ी भूमिका.

कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने बैठक में कहा कि आय दोगुना करने के लिए किसानों को अधिक से अधिक सुविधांए प्रदान करते हुए बेहतर मार्केटिंग आधार संरचना तैयार किया जाए. विभिन्न राज्यों में लगने वाली किसान मंडी में फल और सब्जी के परिवहन लागत में 50 प्रतिशत सब्सिडी केंद्रीय वाणिज्य मंत्रालय द्वारा रेलवे को दी जा रही है. यह राज्यों की मांग और आवश्यकतानुसार की गई है.

इसके माध्यम से किसानों के उत्पाद जहां से किसान उत्पाद को पैदा करता है, वहां से देश के किसी कोने में रेल के माध्यम से उत्पाद भेज सकता है. साथ ही अच्छी कीमत प्राप्त कर सकता है. इसमें रेल के प्रत्येक स्टाप पर, जहां जिस स्टेशन पर आवश्यकता होगी रेल को रोका जा सकेगा.

पढ़ें:चमोली आपदा पीड़ितों की मदद करेंगे जुबिन नौटियाल, लाइव कंसर्ट कर जुटाएंगे राहत राशि

क्षेत्र में सब्जी, फल, फूल का बड़े स्तर पर उत्पादन किया जाता है. इस नीति का उत्तराखंड के किसान को अप्रत्याशित लाभ पहुंचेगा. इस संबंध में उत्तराखंड के मंडी सचिवों को इसके मांग के संबंध में सर्वे करने के निर्देश दिए गये हैं. इस सर्वे से इस क्षेत्र में रेल संचालन की समय अवधि के अंतराल के निर्धारण में मदद मिलेगी.

Last Updated : Feb 13, 2021, 12:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details