देहरादून:उत्तराखंड में कोविड-19 को लेकर जिस तरह मामले बढ़ रहे हैं, उससे एक बार फिर लॉकडाउन किए जाने पर चर्चाएं गर्म होने लगी हैं. खास बात यह है कि राजधानी देहरादून में पिछले कुछ दिनों के दौरान संक्रमण के नए मामलों में तेजी से इजाफा हुआ है. जिस पर राज्य सरकार ने साफ किया है की मामले इसी तरह बढ़े तो लॉकडाउन पर पुनर्विचार करना पड़ सकता है.
उत्तराखंड में गुरवार को कोरोना के 364 नए मामले सामने आए हैं, जबकि बुधवार को कोरोना के 500 मामले सामने आए थे. इसमें करीब 50% मरीज राजधानी देहरादून से हैं. ऐसे में आम लोगों में लॉकडाउन को लेकर संशय बढ़ने लगा है. हालांकि, जिलाधिकारी देहरादून की तरफ से फिलहाल राजधानी में किसी तरह से लॉकडाउन नहीं किये जाने की बात कही गयी है, लेकिन अगर मामले इसी तरह बढ़ते रहे तो लॉकडाउन के हालात पैदा हो सकते हैं.